69000 teachers recruitment : दिसंबर के पहले सप्ताह में 36,590 शिक्षकों को बंटेंगे नियुक्ति पत्र, राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 teachers recruitment : दिसंबर के पहले सप्ताह में 36,590 शिक्षकों को बंटेंगे नियुक्ति पत्र, राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र

 लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक


भर्ती में शेष रहे 36,590 अभ्यर्थियों को दिसंबर के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे, जबकि जिलों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक और सांसद नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

प्रदेश में विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की अनुमति मांगी थी। 

सीईओ ने विभाग का प्रार्थनापत्र भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है।

69 हजार स्मायक अध्यापकों की भर्ती में 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है। 

अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से रिक्त रहे 1133 पदों को छोड़कर अब शेष करीब 36.590 पदों पर नियुक्ति होनी है।

 सर्वोच्च न्यायालय ने गत सप्ताह शिक्षामित्रों की याचिका पर राज्य सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है।

 उसने सरकार को ओर से निर्धारित कटऑफ के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश दिए हैं विभाग के अधिकारी ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 दिसंबर के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad