BEO EXAM 2020 : खंड शिक्षा अधिकारी 2019 की मुख्य परीक्षा छह दिसंबर को, प्रवेश पत्र जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

BEO EXAM 2020 : खंड शिक्षा अधिकारी 2019 की मुख्य परीक्षा छह दिसंबर को, प्रवेश पत्र जारी

 खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2019 की मुख्य परीक्षा छह दिसंबर


को आयोजित की जाएगी।

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

बीईओ के 309 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा दिसंबर को तीन जनपदों प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी।

 परीक्षा दो सत्रों में होगी। सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे की पाली में सामान्य अध्ययन और अपराह्न दो शाम पांच बजे की पाली में सामान्य हिंदी एवं निबंध की परीक्षा होगी।

 परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थी ई-प्रवेश पत्र एवं अनुदेश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर आईडी प्रूफ एवं दो फोटो के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। 

बीईओ प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त को प्रदेश के 18 जनपदों के 1127 केंद्रों में आयोजित की गई थी।

 परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे की पाली में हुई थी। बीईओ के 309 पदों पर भर्ती के लिए पांच लाख 28 हजार 313 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से दो लाख 34 हजार 64 अभ्यर्थी पर्रीक्षा में शामिल हुए थे। 

उपस्थिति केवल 44.18 फीसदी थी। प्रारंभिक परीक्षा में 4591 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

 मुख्य परीक्षा के आधार पर ही अंतिम चयन परिणम घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में इंटरव्यू नहीं होना है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad