राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) में जूनियर इंजीनियर (जूनियर इंजीनियर) के 52 पदों के लिए भर्तियाँ, 4 दिसंबर 2020 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) में जूनियर इंजीनियर (जूनियर इंजीनियर) के 52 पदों के लिए भर्तियाँ, 4 दिसंबर 2020 तक करें आवेदन

यदि आप भी इस समय किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो


आपके लिए काम की खबर है।  

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) में इस समय जूनियर इंजीनियर (जूनियर इंजीनियर) के 52 पदों के लिए वैकेंसी निकली हुई है।

 बता दें कि जी न्यूज ने युवाओं की मदद के लिए updatesbit.com ने अभियान शुरू किया है।  

इसके तहत युवाओं को देश भर में निकलने वाली पदों की सूचना दी जाती है।  

जानकारी के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर है।  

इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है।  इसके लिए योग्यता सिविल केवी (बी) रखी गई है।

जानकारी के मुताबिक जूनियर इंजीनियर (जूनियर इंजीनियर) इस पद के लिए शुरू में 3 साल का कांट्रेक्ट होगा।  जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। 

 इन पदों पर नियुक्त होने वाले कनिष्ठ और (कनिष्ठ अभियंता) को 27500-97350 रु। / महीने का वेतन और भट्ट प्रदान किया जाएगा।


विभाग - राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) 

पद - जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)

कुल पद - 52

योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग (डिप्लोमा)

अधिकतम उम्र सीमा - 28 साल

वेतन- 27500-97350 रु/महीना और भत्ता

जानकारी- 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट, आगे बढ़ सकता है

आखिरी तारीख - 4 दिसंबर

स्रोत - ncrtc.in/jobs.php

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad