UP BHARTI 2020 ; विभागों की लापरवाही से अटकीं 40 हजार भर्तियां, यूपीएसएसएससी ने नए सिरे से मांगे प्रस्ताव - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP BHARTI 2020 ; विभागों की लापरवाही से अटकीं 40 हजार भर्तियां, यूपीएसएसएससी ने नए सिरे से मांगे प्रस्ताव

 उत्तर प्रदेश शासन के कई विभाग रिक्त पदों को भरने के


प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने में रुचि नहीं ले रहे हैं। 


जो विभाग भर्ती प्रस्ताव भेज रहे हैं, उनमें खामियां सामने आ रही हैं। इससे भर्ती कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है। अब यह मामला शासन तक पहुंच गया है।


मुख्यमंत्री ने सितंबर में नई भर्तियों पर कुंडली मारे बैठे भर्ती आयोगों व चयन बोर्डों के अध्यक्षों को छह महीने में रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया था।


 दो-तीन वर्ष पहले का अधियाचन भेजने वाले विभाग और द्विस्तरीय भर्ती प्रणाली की मंजूरी का इंतजार कर रहा आयोग इसके बाद हरकत में आया।


आयोग ने पूर्व से भर्ती के लिए लंबित 35,019 रिक्त पदों के 557 प्रस्ताव विभागों को लौटा दिए। 


उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को प्रस्ताव में शामिल कर नए सिरे से भेजने के निर्देश दिए हैं।


 नए सिरे से रिक्त पदों की स्थिति जोड़कर प्रस्ताव आने पर रिक्त पदों की संख्या 40 हजार से अधिक हो सकती है।


सबसे ज्यादा अवसर इन विभागों में

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तमाम विभाग नए सिरे से भर्ती प्रस्ताव देने में देरी कर रहे हैं। 


जिन कुछेक विभागों ने प्रस्ताव दिया है, उनमें तमाम त्रुटियां आ रही हैं।


 ऐसे में भर्ती कार्यवाही को आगे बढ़ाने में मुश्किल आ रही है। विभागों से त्रुटिरहित भर्ती प्रस्ताव देने का आग्रह किया जा रहा है।


आयोग की प्रस्तावित भर्तियों में सबसे ज्यादा अवसर परिवार कल्याण, राजस्व और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में है।


 आठ विभाग ऐसे सामने हैं जहां 1,000 या इससे अधिक पदों पर भर्ती काफी समय से लंबित है। 


29 विभाग ऐसे हैं जहां 100 या इससे अधिक पद खाली हैं। नए सिरे से प्रस्ताव आने पर इनमें से अधिकतर विभागों में रिक्तियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।


1000 से अधिक रिक्त पदों वाले विभाग

विभाग -- पद

परिवार कल्याण विभाग -- 9222

राजस्व परिषद -- 6028

बाल विकास एवं पुष्टाहार -- 3449

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन -- 2268


ग्राम्य विकास -- 1658

आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक -- 1303

गन्ना एवं चीनी विभाग -- 1066

शिक्षा निदेशक बेसिक -- 1055


100 या इससे अधिक रिक्त पदों वाले विभाग

विभाग -- पद

प्रमुख अभियंता (परियोजना) सिंचाई एवं जल संसाधन -- 911

चिकत्सा एवं स्वास्थ्य -- 790

लोक निर्माण -- 440

ग्रामीण अभियंत्रण -- 427

सहकारी समितियां व पंचायतें -- 412


राज्य कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद -- 412

आबकारी आयुक्त     -- 356

औद्योगिक विकास -- 240

महिला कल्याण -- 216

सचिवालय प्रशासन -- 199

आवास आयुक्त -- 188


दुग्ध आयुक्त -- 188

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण -- 142

कोषागार निदेशालय -- 142

प्रधान एवं मुख्य वन संरक्षक -- 138

राष्ट्रीय छात्र सेना दल निदेशालय -- 138

राज्य सेतु निगम -- 135

चकबंदी आयुक्त -- 134

इन विभागों में इतने पद हैं खाली

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज -- 125

नागरिक सुरक्षा निदेशालय -- 124

कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं -- 123

प्राविधिक शिक्षा -- 119

भूतत्व एवं खनिकर्म -- 118


आयुक्त एवं निबंधन सहकारिता -- 116

मत्स्य निदेशालय -- 111

समाज कल्याण -- 105

दिव्यांगजन सशक्तीकरण -- 101

रेशम निदेशालय -- 101

कृषि निदेशक -- 100


चेयरमैन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को इस संबंध में पत्र लिखा है।


 उन्होंने भर्ती प्रस्तावों की विसंगतियों का उल्लेख करते हुए इसे दूर करने के लिए अपने स्तर से विभागों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad