UPPSC द्वारा 328 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी, जानें पद और अन्य जरूरी बातें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPPSC द्वारा 328 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी, जानें पद और अन्य जरूरी बातें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रदेश के विभिन्न


विभागों में रिक्त 328 पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया।

 मंगलवार से अभ्यर्थियों ने नई नौकरियों के आवेदन करना शुरू कर दिया।

 आयोग की ओर से 328 विविध पदों पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही लिए जा रहे हैं।

 आयोग से जारी विज्ञापन में उत्तर प्रदेश गृह (पुलिस) विभाग (रेडियो सेवा) में सहायक रेडियो अधिकारी के 2 पद, उच्च शिक्षा विभाग में विविध विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पद, पीडब्ल्यूडी में सहायक वास्तुविद के 3 पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में 61 पद, प्रशासनिक सुधार निदेशालय में शोध अधिकारी के 4 पद, उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा (होम्योपैथी) के 130 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।  

असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों का विषयवार विवरण
अर्थशास्त्र- 5, इतिहास- 6, उर्दू-2, अंग्रेजी-10, गणित-7, गृह विज्ञान-1, जन्तु विज्ञान-5, दर्शनशास्त्र-1, भूगोल-4, भौतिक विज्ञान-2, मनोविज्ञान- 5, रसायन विज्ञान-4, राजनीति शास्त्र- 8, वनस्पति विज्ञान-13, वाणिज्य- 21, शिक्षा शास्त्र-5, समाज शास्त्र-15, संस्कृत- 8 एवं हिन्दी विषय में 8 पदों पर भर्ती होगी। उच्च शिक्षा विभाग में 128 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।


एलोपैथी के असिस्टेंट प्रो. के 61 पदों का विवरण
एनेस्थीसियोलॉजी- 2, स्किन एण्ड बीडी-2, आफ्थलमोलॉजी-1, इएनटी-1, इण्डोक्रिनोलॉजी-3, यूरोलॉजी-5, कार्डियोवस्कुलर थोरैसिक सर्जरी-5, स्टेटिशियन कम सह आचार्य-1,  साइक्रियाट्री- 2, कार्डियोलॉजी-4, एपीडेमोलॉजिस्ट कम सह आचार्य-1, पीएमआर-2, पीडियाट्रिक्स सर्जरी-3, सर्जिकल ओंकालॉजी-3 एवं प्लास्टिक सर्जरी 7 पदों पर भर्तियां होंगी।


होम्योपैथिक में असिस्टेंट प्रोफेसर के 130 पदों का विवरण ये है 
होम्योपैथिक फॉर्मेसी-10, आर्गेनान ऑफ मेडिसिन-18,होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका-20, रिपर्टरी-12, एनॉटमी-12, फिजियोलॉजी- 8, फॉरेंसिक मेडिसिन-7, प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन- 14, पैथालॉजी-9, सर्जरी- 10, ऑब्स एण्ड गायनाकोलॉजी-10 एवं कम्युनिटी मेडिसिन-8 पदों पर भर्तियां होंगी। 


328 पदों के आवेदन की समय सीमा
- आवेदन तिथि- ऑनलाइन शुरू
- कब तक जमा करें ऑनलाइन शुल्क- 21 दिसम्बर
- कब तक सब्मिट करें आवेदन- 24 दिसम्बर 


नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad