अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 दिसम्बर से शुरू,शिक्षिकाओं की दो व शिक्षकों की पांच साल की सेवा पर ही तबादला - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 दिसम्बर से शुरू,शिक्षिकाओं की दो व शिक्षकों की पांच साल की सेवा पर ही तबादला

माननीय उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या-878/2020

दिष्या गांस्यामी बनाम उ0o राज्य व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 311 2020 एवं 20122020 के आदेशानुपालन में निम्नलिखित कार्यवाही उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार की जायेगी - महिला अध्यापिका जिनके द्वारा विवाह पूर्व स्थानान्तरण का लाभ लिया गया एवं असाध्य व गम्भीर रोग से पीड़ित अध्यापक/अध्यापिकाएं वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन अन्तिम रूप से निर्धारित तिथि 18.12.2020 से 21.12 2020 तक सबमिट करेंगे तथा उसकी छायापरति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया जायेगा।

 - पुरुष अध्यापको जिनकी आरम्भ से अनिवार्य रूप से पिछड़े क्षेत्र में कम से कम 06 वर्ष एवं महिला अयापिकाओं हेतु अपने सेवाकाल में पिछड़े क्षेत्र में कम से कम 02 वर्ष की सेवापधि पूर्ण होने पर ही स्थानांतरण के आवेदन पत्र पर विचार किया जायेगा।

- महिला अध्यापिकाएं जिनके द्वारा शादी के पूर्व अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण का लाभ लिया गया एवं गम्भीर एवं असाध्य रोगो से पीड़ित अध्यापक/अध्यापिकाओं को ही अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की सुविधा दूसरी बार अनुमन्य है।












 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad