69000 शिक्षक भर्ती : इन पांच जिलों में दूसरे चरण की भर्ती नहीं, देखें कहाँ होंगी बंपर भर्तियाँ - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 शिक्षक भर्ती : इन पांच जिलों में दूसरे चरण की भर्ती नहीं, देखें कहाँ होंगी बंपर भर्तियाँ

69000 शि


क्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए दो दिसंबर से शुरू हो रही काउंसलिंग पांच जिलों में नहीं होगी।

 लखनऊ, बागपत, वाराणसी, मऊ और गाजियाबाद में पहले ही चरण में ही सभी सीटों का आंबटन हो गया था। इसके अलावा कुछ जिलों में इक्का-दुक्का सीटों पर ही भर्ती की जाएगी। 

12 अक्टूबर को जारी 31277 अभ्यार्थियों के जिला आबंटन में लखनऊ के सभी 150, वाराणसी के 230, गाजियाबाद के दो , बागपत के 98 और मऊ के 200 पदों पर अभ्यार्थियों का आबंटनी हुआ था। 

इन जिलों में चयन की कार्वाई पूरी भी हो गई है। प्रयागराज में 990 सीटों के सापेक्ष पहली सूची में 979 अभ्यार्थियों का आंबटन हो चुका है।

 शेष 11 पदों में से 8 एसटी के अभ्यार्थी नहीं मिलने के कारण रिक्त रह गए थे। इसलिए प्रयागराज में मात्र तीन अभ्यार्थियों के चयन के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी।

 गैतमबुद्ध नगर और मेरठ में एक-एक अभ्यर्ती के लिए काउंसलिंग होगी।


इन जिलों में होगी बंपर भर्ती

सीतापुर में 2500 सीटों के सापेक्ष दूसरे चरण में 2014 अभ्यार्थियों का जिला आंबटन हुआ है।

 कुशीनगर में 2220 में से 1935, हरदोई में 2450 में से 1888. बंदायूं में 2100 में से 1829, लखीमपुर में 2100 में से 1716 सीटों पर भर्ती होने जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad