यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का

एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स uppbpb.gov.in से करें डाउनलोड।


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 19 और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) एवं आरक्षी घुड़सवार भर्ती लिखित परीक्षा 2016 के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।


 जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं वे अपने एडमिट कार्ड UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।


 कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीपीबीपीबी द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन में कहा गया कि जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार आरक्षी (Constable) पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2016 की ऑफलाइन लिखित परीक्षा 19 व 20 दिसंबर 2020 को दो पालियों में उत्तर प्रदेश के 10 जनपदों में 335 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले यूपीपीबीपीबी ने कैंडिडेट्स के परीक्षा केन्द्रों के आवंटित जिलों की सूची जारी की थी।

 इस सूची से कैंडिडेट्स यह जान सके थे कि उनका परीक्षा केंद्र कि जनपद में होगा।

 इसी के साथ ही यह कहा गया था कि जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार भर्ती परीक्षा 2016 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 7 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  1. अभ्यर्थी सबसे पहले UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट को लोइन करें।
  2. उसके बाद होम पेज पर प्रवेशपत्र यहां डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
  4. इस नये पजे पर कैंडिडेट्स अपने आवदेन संख्या/रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें।
  5. लॉग इन करते आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.अब इसे डाउनलोड करें।



प्रवेश  पत्र डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad