UP Board Exam 2021 : यूपी में जनवरी में कराई जाएंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं, सैम्पल पेपर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Board Exam 2021 : यूपी में जनवरी में कराई जाएंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं, सैम्पल पेपर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू


यूपी बोर्ड की आगामी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी में कराई जाएंगी।

 इन परीक्षाओं के नतीजों के आधार पर 10वीं और 12वीं के स्कूल टॉपर्स की एक सूची तैयार होगी।

 इन टॉपर्स के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के स्तर पर विशेष काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन होगा।

 जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन स्कूल टॉपर्स की कॉपी भी सार्वजनिक की जाएगी। इससे अन्य छात्रों को भी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। 

डीआईओएस कार्यालय के स्तर पर चल रहे मिशन टॉपर के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है।

 इस मिशन के अंतर्गत राजधानी के बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाता है। इस मिशन के माध्यम से राजधानी के होनहारों को यूपी बोर्ड की मेरिट में पहुंचाने की कवायद शुरू की गई है। 

विषयवार होगी काउंसलिंग : डीआईओएस ने बताया कि राजधानी में विषयवार शिक्षकों के पैनल तैयार किए जा रहे हैं। इन पैनल में विषय विशेषज्ञों के साथ परीक्षक भी शामिल हैं।

 ये पैनल छात्रों से संवाद करेगा। उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में होने वाली गलतियों से रूबरू कराने के साथ ही बेहतर अंक पाने के तरीके भी बताएगा। 

सैम्पल पेपर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू : डीआईओएस कार्यालय के स्तर पर विषयवार सैम्पल पेपर तैयार किए जा रहे हैं। इन सैम्पल पेपर को आगामी जनवरी में प्रस्तावित प्री बोर्ड परीक्षाओं के बाद उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजिक किया जाएगा। स्कूलों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने छात्रों को इन सैम्पल पेपर का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कराएं। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad