69000 शिक्षक भर्ती : मामूली त्रुटि के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर, अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सभी चयनित बस एक बार मिले भूल सुधार का मौका - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 शिक्षक भर्ती : मामूली त्रुटि के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर, अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सभी चयनित बस एक बार मिले भूल सुधार का मौका

69000 शिक्षक भर्ती में मामूली त्रुटि के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर


किए गए अभ्यर्थियों ने सोमवार से अनशन करने का निर्णय लिया है।

 ये सभी सुबह 10 से शाम पांच बजे तक अन्न जल त्याग कर निशातगंज बेसिक शिक्षा निदेशालय के पीछे जीआईसी मैदान पर अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

 त्रुटि सुधार को लेकर यह अभ्यर्थी सात दिसम्बर से धरने पर बैठे हैं। अभी एक जनवरी से केवल महिला अभ्यर्थी ही अनशन कर रहीं थीं, जिसमें से शनिवार को एक महिला अभ्यर्थी की तबीयत भी बिगड़ गई थी।

धरने पर बैठे अभ्यर्थी बताते हैं कि जल्दबाजी में आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने प्राप्तांक गलत भर दिए हैं। तो कई ने जेंडर गलत लिखा दिया।

 यानी पुरुष की जगह महिला या महिला की जगह पुरुष। कई ऐसे है जिन्होंने बीटीसी के स्थान पर विशिष्ट बीटीसी दर्ज कर दिया।

 बस इसी तरह की मानवीय त्रुटि के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया। अभिषेक व विकास ने बताया कि इससे पहले 68500 शिक्षक भर्ती में इस तरह की मानवीय भूल करने वालों को पांच बार सुधार का मौका दिया गया था।

 अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सभी चयनित हो चुके हैं। उन्हें एकबार सुधार का मौका मिले। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad