RO/ARO EXAM 2017 : चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटऑफ जारी, देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

RO/ARO EXAM 2017 : चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटऑफ जारी, देखें डिटेल्स

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/


सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) 2017 के चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटऑफ जारी कर दिया है।

 809 पदों के लिए यह परीक्षा कराई गई थी। लेकिन योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 146 पद खाली रह गए थे। 663 पदों के लिए अंतिम चयन परिणाम 3 मार्च 2020 को जारी किया गया था। 

समीक्षा अधिकारी सचिवालय की सबसे अधिक मेरिट गई है। इसमें अनारक्षित वर्ग के अधिकतम 294 व न्यूनतम 278 अंक पाने वाले अभ्यर्थी का चयन हुआ है। 

ओबीसी 279/272, एससी 285/257, एसटी 254/241, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित (डीएफएफ) 267/265 व महिला का कटऑफ 287/268 गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad