UP में खुद का सर्वर लगाकर 15000 से अधिक शिक्षकों के पदों पर शुरू होंगी भर्तियाँ, अलग सर्वर लगाने की प्रक्रिया शुरू - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP में खुद का सर्वर लगाकर 15000 से अधिक शिक्षकों के पदों पर शुरू होंगी भर्तियाँ, अलग सर्वर लगाने की प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड खुद का सर्वर लगाकर


शिक्षकों के 15000 से अधिक पदं पर भर्ती करेगा।

 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता 2020 के 15508 पदों पर 29 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन एनआईसी के सर्वर पर शुरू हुए थे। 

अभ्यार्थियों की संख्या बहुत अधिक होने के कारण वेबसाइट 13 नवंबर को दो दिन के लिए क्रैश हो गई थी।

 बाद में विधिक अड़चनों के लिए कारण 18 नवंबर को चयन बोर्ड ने विज्ञापन निरस्त कर दिए थे।

बोर्ड ने 8 से 15 दिसंबर तक जीव विज्ञान के लिए अलग से अधियाचन मंगा लिया है। 


दोबारा दिसंबर अंत तक विज्ञापन जारी होने का अनुमान थी लेकिन सर्वर की समस्या के कारण ही आवेदन शुरू नहीं हो पा रहे हैं। तकनीकी विशेषज्ञों ने एनआईसी की बजाय खुद के सर्वर पर आवेदन लेने के सुक्षाव दिए हैं। 


चयन बोर्ड ने अलग सर्वर के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके पूरा होने के बाद आवेदन दोबारा शुरू होंगे। 


चार साल बाद शुरू होने जा रही चयन बोर्ड की चार दशक की सबसे बड़ी भर्ती के लिए 10 लाख से अधिक बोरोजगारों के आवेदन की उम्मीद जताई ा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad