15508 TGT, PGT शिक्षक भर्ती : 3 माह में भी दो संशोधन करके नया विज्ञापन जारी नहीं, हजारों प्रतियोगी परेशान - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

15508 TGT, PGT शिक्षक भर्ती : 3 माह में भी दो संशोधन करके नया विज्ञापन जारी नहीं, हजारों प्रतियोगी परेशान

प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी पीजीटी


2020 की भर्ती अधर में है। 15508 पदों के लिए आवेदन शुरू हुए लेकिन 20 दिन बाद ही विज्ञापन रद्द हो गया।

 3 माह में भी दो संशोधन करके नया विज्ञापन जारी नहीं किया जा सका है चयन बोर्ड की वेबसाइट की वजह से देरी होना बताया था। इससे हजारों प्रतियोगी परेशान हैं। 

उनका कहना है कि 2 संशोधन में जब इतना वक्त लगेगा तो भर्ती कब और कैसे पूरी होगी।

प्रदेश के 4000 से अधिक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कॉलजों में प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के रिक्त पद बड़ी संख्या में खाली हैं। 

2019 में पहली बार चयन बोर्ड ने सभी जिलों से ऑनलाइन आवेदन लिए थे भर्ती में टीजीटी के 12913 वा पीजीटी के 2595 पद हैं ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हुए तभी 18 नवंबर को चयन बोर्ड ने घोषित विज्ञापन रद्द कर दिया इसमें तदर्थ शिक्षकों को लिखित परीक्षा में प्रतियोगियों के बराबर अंक देने वाली जीटी में जीव विज्ञान विषय को शामिल करने के लिए विज्ञापन रद्द होने का दावा किया गया, साथ ही संशोधित विज्ञापन जल्द जारी होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad