यूरेनियम कॉर्पोरेशन में मेनेजर, सुप्रींटेंडेंट व अन्य पदों पर भर्तियाँ, 20 मार्च 2021 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूरेनियम कॉर्पोरेशन में मेनेजर, सुप्रींटेंडेंट व अन्य पदों पर भर्तियाँ, 20 मार्च 2021 तक करें आवेदन

UCIL Recruitment 2021: यूरेनियम कॉर्पोरेशन में


मेनेजर, सुप्रींटेंडेंट व अन्य पदों पर भर्तियाँ, उम्मीदवार यूसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट,
ucil.gov.in पर विजिट करके भर्ती विज्ञापन के साथ एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड सकते हैं।

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने सुपरवाइजर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

 इच्छुक उम्मीदवार यूसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट, ucil.gov.in पर विजिट करके भर्ती विज्ञापन के साथ एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड सकते हैं।

 आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2021 है।

नौकरी करने का स्थान –  झारखण्ड

महत्वपूर्ण तारीख:

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 1 फरवरी 2021

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि: 5 फरवरी 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2021

वैकेंसी  डिटेल:

इन पदों पर भर्तियां निकली हैं

डीजीएम / चीफ मैनेजर – मेडिकल सर्विसेस – 1 पद

चीफ सुप्रींटेंडेंट  / एडिशनल सुप्रींटेंडेंट / डिप्टी सुप्रींटेंडेंट – सिविल – 4 पद

चीफ मैनेजर / मैजेनर / एडिशनल मैजेनर / डिप्टी मैजेनर / असिस्टेंट मैजेनर  - एकाउंट्स – 7 पद

कंट्रोलर ऑफ स्टोर्स / एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर्स – 1 पद

चीफ सुप्रींटेंडेंट  / एडिशनल सुप्रींटेंडेंट / असिस्टेंट सुप्रींटेंडेंट – माइंस – 11 पद

एडिशनल मैजेनर / डिप्टी मैजेनर - पर्सोनेल – 1 पद

एडिशनल सुप्रींटेंडेंट / डिप्टी सुप्रींटेंडेंट – मिल – 1 पद

एडिशनल सुप्रींटेंडेंट / डिप्टी सुप्रींटेंडेंट – इंस्ट.– 1 पद

एडिशनल सुप्रींटेंडेंट / डिप्टी सुप्रींटेंडेंट – सर्वे– 1 पद

डिप्टी मैजेनर / असिस्टेंट मैजेनर  - सिक्यूरिटी – 3 पद

डिप्टी कंट्रोलर ऑफ पर्चेज / असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ पर्चेज – 1 पद

असिस्टेंट मैनेजर – सीएस / असिस्टेंट मैनेजर – पर्सोनेल – 1 पद

सुपरवाइजर केमिकल – 7 पद

सुपरवाइजर सिविल – 2 पद

फोरमैन मेकेनिकल – 3 पद

सेक. असिस्टेंट – सी – 2 पद

शैक्षणिक योग्यता:

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में भर्ती के लिए आवेदक को सीए, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, स्नातक डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा:

आवेदन करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम आयु 48 वर्ष होनी चाहिए।

सैलरी:

इस भर्ती में सैलरी 30,000 से लेकर 2,40,000/- रुपये प्रतिमाह, पद  के हिसाब से मिलेगा. पद अनुसार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और सैलरी देखने के लिए नीचे दिए हुए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

परीक्षा शुल्क:

अनारक्षित वर्ग के लिए (GEN/OBC) 500/- रुपये तथा आरक्षित (SC/ST/PWd) के लिए कोई शुल्क नहीं।

चयन प्रक्रिया:

चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा जो कि यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जाएगा।

ऐसे करें आवदेन

-नीचे दिए लिंक में नोटिफिकेशन के साथ आवेदन फॉर्म भी दिया हुआ है।

-इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर, मांगे गये डॉक्यूमेंट्स एवं आवेदन शुल्क (500 रुपये) का डिमांड ड्राफ्ट साथ में लगाते हुए आखिरी तारीख से पहले तक इस पते पर जमा कराएं-

जनरल मैनेजर (पर्सोनेल/प्रोजेक्ट्स), यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल), पी.ओ. जादुगुडा माइंस, जिला-सिंहभूम ईस्ट, झारखण्ड - 832102

ये कंपनी भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।

भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad