उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में भर्ती शुरू, वकीलों को मिलेगा मौका - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में भर्ती शुरू, वकीलों को मिलेगा मौका

अगर आप भी वकालत पेशे से जुड़े हैं और सरकारी नौकरी पाना


चाहते हैं या जज बनने का ख्वाब देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है।

 वकीलों के लिए उत्तर प्रदेश में जज बनने का सुनहरा मौका आया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय, प्रयागराज ने 98 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा मांगे गए आवेदन जिला अदालतों में जज भर्ती के लिए हैं। 

उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश हायर जुडिशियल सर्विस (यूपी एचजेएस सीधी भर्ती 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

 कुल 98 पदों में से 45 पद अनारक्षित हैं। जबकि 23 पद ओबीसी, 18 एससी, 01 एसटी के लिए आरक्षित हैं।

 शेष 11 पद 2009 की भर्ती के हैं, जिन्हें संबंधित मामले में शीर्ष अदालत के आदेश के तहत भरा जाना है। 

इनमें 07 पद एससी और 04 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं।

ये हैं शर्तें :

आवेदकों की आयु सीमा 01 जनवरी, 2021 को 35 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी। 

वहीं, शैक्षणिक योग्यता में एलएलबी के साथ ही नियमित वकील के तौर पर कम से कम सात वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।  

ऐसे करें आवेदन:  

पात्र उम्मीदवार www.allahabadhighcourt.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी, 2021 से शुरू हो गए हैं। 

आवेदन विंडो 19 फरवरी, 2021 तक खुली रहेगी। फीस भुगतान 19 फरवरी तक कर सकेंगे। जबकि आवेदन की मूल प्रति भेजने की अंतिम तारीख 27 फरवरी तय की गई है। 

वहीं, मार्च में प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और प्रीलिम्स एग्जाम पांच अप्रैल, 2021 को रखा गया है। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad