CBSE CTET RESULT 2021: सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, पहले पेपर में 414798 और पेपर -2 में 239501 उम्मीदवार पास - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CBSE CTET RESULT 2021: सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, पहले पेपर में 414798 और पेपर -2 में 239501 उम्मीदवार पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता


परीक्षा (CTET )सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

 आपको बता दें कि सीटीईटी पहले पेपर में 414798 और पेपर -2 में 239501 उम्मीदवार पास हुए हैं। 

उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।


आपको बता दें कि प्रश्नपत्र-1 के लिए 1611423 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। यह पेपर पहली से पांचवीं क्लास को पढ़ाने के लिए लिए है। इस पेपर में कुल 1219220 उपस्थिति दर्ज की गई थी। 

प्रश्नपत्र-2 के लिए 1447551 अभ्यर्थी  पंजीकृत हुए थए। यह कक्षा 6  से 8 तक को पढ़ाने के लिए है इस पेपर में  1077842 उम्मीदवार उपस्थित थे। कुल मिलाकर 3058974 ने रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से

इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्, तो कम से कम 60 फीसदी अंक यानी 150 में से 90 अंक लाने जरूरी हैं। 

वहीं ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 55 फीसदी यानी 150 में से 82 अंक लाने जरूरी हैं।

 जो उम्मीदवार सीटीईटी 2021 में पासिंग मार्क्स ले आएंगे उन्हें सीटीईटी स्कोर कार्ड और सीटीईठी सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि जुलाई 2020 में सीटीईटी परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन कोविड के कारण स्धगित होते-होते अब 31 जनवरी 2021 को परीक्षा आयोजित की गई है।

पहले सत्र में एक से पांचवी के शिक्षक बनने के लिए अभ्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं छठी से आठवीं तक के लिए दूसरे सत्र में पेपर लिया गया था। सीबीएसई के अनुसार 135 शहरों में सीटीईटी एग्जाम आयोजित हुआ था।

CTET result Check here



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad