IDRE (स्थित यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान) द्वारा विभिन्न ट्रेड के 69 सीटों पर अपरेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी, 18 फरवरी तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

IDRE (स्थित यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान) द्वारा विभिन्न ट्रेड के 69 सीटों पर अपरेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी, 18 फरवरी तक करें आवेदन

नई दिल्ली : आईटीआई, डिप्लोमा और बीटेक करने वाले युवाओं के


लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन  (DRDO) में अपरेंटिस करने का शानदार अवसर है।

 डीआरडीओ के देहरादून स्थित यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान (IDRE) ने विभिन्न ट्रेड  के 69 सीटों पर अपरेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं।

 एक महीने की इस अपरेंटिस में अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण हासिल करने मौका होगा।

 इच्छुक अभ्यर्थी 18 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।


पदों का विवरण

आईटीआई में कुल पद - 20

इसमें मशीनिस्ट - 02

 टर्नर- 02

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 08

 फिटर 05

 सीओपीए - 03 

डिप्लोमा/तकनीशियन अपरेंटिस  के लिए- 31 पद 

इसमें  मैकेनिकल- 10

 इलेक्ट्रॉनिक्स- 16

कंप्यूटर साइंस - 05 पद 

टेक्नीशियन/व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए दो नर्सिंग के पद हैं।

बीटेक/ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 16 पद हैं।

 इसमें 02 मैकेनिकल, 

07 इलेक्ट्रॉनिक्स और

 07 पद कंप्यूटर साइंस ट्रेड के हैं।


शैक्षणिक योग्यता:

इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में नर्सिंग, बीटेक, बीई, एएमआईई में 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

 साथ में ऐसे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो इसके पहले कहीं अपरेंटिस नहीं किए हों।


आयु सीमा:

उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.


वेतनमान:

आईटीआई - 7000 रुपए

डिप्लोमा / तकनीशियन - 8000 रुपए

तकनीशियन (व्यावसायिक प्रशिक्षण) - 7000 रुपए

बीटेक / ग्रेजुएट अपरेंटिस - 9000 रुपए


ऐसे करें आवेदन

डीआरडीओ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा/तकनीशियन प्रशिक्षु को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पोर्टल mhrdnats.gov.in पर खुद को सबसे पहले रजिस्टर्ड करना है।

ट्रेड अपरेंटिस को कौशल विकास उद्यमिता पोर्टल apprentieshipindia.org पर रजिस्टर करना है।

इन पोर्टल्स पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी को अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी को स्वप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ cao@irde.drdo.in पर ईमेल करना है।

 ईमेल के सब्जेक्ट में 'अपरेंटिस के लिए आवेदन' लिखना न भूलें।


यहाँ पर क्लिक करके विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad