UP Board Exam Center List 2021 : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट 27 फरवरी तक होगी जारी, परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Board Exam Center List 2021 : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट 27 फरवरी तक होगी जारी, परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटर परीक्षा 2021 के लिए केंद्रों की अंतिम


सूची 27 फरवरी तक जारी की जाएगी। 

यूपी बोर्ड के सभापति एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा को शासन की ओर से भेजे पत्र के अनुसार 22 फरवरी के आपके पत्र पर विचार के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करने की समय सीमा 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। 

पहले केंद्रों की अंतिम सूची 22 फरवरी को जारी होने वाली थी। बोर्ड को 300 से अधिक आपत्तियां मिली थीं। 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी।

 पिछले वर्ष की तरह हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में सम्पन्न होंगी। 

 

लगभग सात हजार परीक्षार्थी घटे

इस वर्ष पिछली बार से लगभग सात हजार परीक्षार्थी कम पंजीकृत हुए हैं। इस बार  56,03,813 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। दोनों परीक्षाओं में समग्र रूप से 31,47,793 छात्र और 24,56,020  छात्राएं शामिल होंगे। पिछले वर्ष 56,10,819 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था।

 इस वर्ष हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। पिछले वर्ष 30,24,480 परीक्षार्थी हाईस्कूल में पंजीकृत हुए थे। वहीं इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 परीक्षार्थी थे, इसके मुकाबले इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। 

इस बार शामिल होंगे 56,03,813 परीक्षार्थी

परीक्षा         कुल परीक्षार्थी      छात्र/छात्राएं

हाईस्कूल-  29,94,312        16,74,022/13,20,290 

इंटरमीडिएट-26,09,501       14,73,771/11,35,730 


इस बार भी कड़ी होगी निगरानी

- सीसीटीवी व वायस रिकार्डरयुक्त कैमरे से लैस होंगे परीक्षा कक्ष

- लाइव फीडिंग यानी लखनऊ से देखा जा सकेगा किसी भी जिले का परीक्षा कक्ष 

- चार रंग की क्रमांकयुक्त कॉपियां भेजी जाएंगी

- संवेदनशील 10 जिलों में सिली हुई कॉपियां दी जाएंगी 

- हर जिले व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम

- एसटीएफ व एलआईयू की ली जाएगी मदद 


परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, 'बोर्ड परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा।

 स्कूलों को सैनिटाइज कराने से लेकर आवागमन तक प्रोटोकॉल के मुताबिक होगा।

 परीक्षा केन्द्र निर्धारण नीति में हमने दो विद्यार्थियों के बीच छह फुट की दूरी का मानक बनाया है। इसके कारण परीक्षा केन्द्रों की संख्या में 10 फीसदी की बढ़ोतरी भी इस वर्ष होगी।' 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad