UP SCHOOL EDUCATION : एक मार्च से सुबह नौ बजे से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, तीन बजे तक होगी पढ़ाई - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP SCHOOL EDUCATION : एक मार्च से सुबह नौ बजे से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, तीन बजे तक होगी पढ़ाई

एक मार्च से खुलने जा रहे प्राइमरी स्कूलों के लिए राज्यस्तर से


समयसारिणी जारी कर दी गई है। एक मार्च को स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के मुताबिक कक्षा एक से पांच तक के लिए सुबह के 15 मिनट प्रार्थना व उपस्थिति दर्ज करने के लिए और आधे घण्टे मिड डे मील के लिए दिए जाएंगे। 

शिक्षकों का विभाजन विषय विशेषज्ञता के आधार पर न करके कक्षानुसार किया जाएगा। 

 विद्यार्थियों के लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षक की होगी। सभी कक्षाओं की समय सारिणी में पुस्तकालय को विशेष तरजीह दी गई है।

 अंग्रेजी, गणित, हिन्दी, पर्यावरण विज्ञान, खेल, चित्रकला, नाटक, संगीत, संस्कृत आदि के पीरियड का निर्धारण कर दिया गया है। 

गर्मियों में आठ से दो और सर्दियों में नौ से तीन बजे तक स्कूल का समय होगा।

 छोटी कक्षाओं में एक विषय के लिए दो घंटे का एक पीरियड होगा तो कक्षा पांच में आधे घंटे का। कक्षा एक व दो में ऐसे शिक्षकों को पढ़ाने के लिए भेजा जाए जो सबसे कर्मठ, लगनशील व उत्साही हों। आवश्यकतानुसार टीएलएम का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाए। गतिविधि आधारित शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जाए। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad