UP TEACHERS JOB : टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों को शिक्षक पद पर समायोजित करने और बेसिक शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग, - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP TEACHERS JOB : टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों को शिक्षक पद पर समायोजित करने और बेसिक शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग,

ललितपुर : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के


पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों को शिक्षक पद पर समायोजित करने की मांग की।

बीस सूत्रीय मांगों के ज्ञापन में बताया कि दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नत शिक्षकों को पदोन्नति तिथि से 17,140 व 18,150 रुपये वेतनमान लाभ दिया जाए। 

बेसिक शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए।

 ग्रीष्मावकाश समाप्त कर ईएल की सुविधा देने, टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्र और अनुदेशक को शिक्षक पद पर समायोजित करने, शिक्षा मित्रों का मानदेय 25,000 रुपये प्रतिमाह करने, दूरस्थ विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को दूरस्थ ग्रामीण भत्ता पांच हजार रुपये मासिक देने समेत अन्य मांगें रखीं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीरज कुमार चतुर्वेदी, मंडलीय उपाध्यक्ष क्रांति पांडेय, बसंत जैन, रमेश कुमार रजक, वेदराम प्रजापति, नारायण दास,देशराज वर्मा, महेश वर्मा, संजीव त्रिपाठी, महेश चौहान, कमलाकांत राही, प्रमोद सैनी, बृजेश कुमार तिवारी, कमलाकांत राही, धर्मेंद्र पुरोहित, धर्मेंद्र उपाध्याय, उदयवीर सिंह, दामोदर प्रसाद, राजेश जायसवाल, राजीव शर्मा, मनोज भारती, प्रदीप सोनी, जयंदर यादव, प्रशांत लाल आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad