12वीं पास के लिए सेना में बंपर भर्तियां, आज ही करें रजिस्ट्रेशन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

12वीं पास के लिए सेना में बंपर भर्तियां, आज ही करें रजिस्ट्रेशन

दिल्ली और हरियाणा के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने


का शानदार मौका है।

 भारतीय सेना सिपाही डी फार्मा पदों के लिए बंपर भर्ती रैली का आयोजन कर रही है।

 इसके लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 मार्च है।

सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर दें।

इस भर्ती रैली में दिल्ली के अलावा हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात और पलवल के युवा भी शामिल हो सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती रैली में शामिल होने के लिए 14 मार्च से एडमिट कार्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।


रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 13 मार्च


एडमिट कार्ड भेजने की की शुरुआत- 14 मार्च


भर्ती रैली की तिथि- 18 मार्च से 25 मार्च

भर्ती रैली स्थल - इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, ऊना, हिमाचल प्रदेश

आयु सीमा- 19 से 25 वर्ष

लंबाई- 170 सेंटीमीटर

सीना- बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर, फुलाने के बाद 77+5 सेंटीमीटर

शैक्षिक योग्यता- 12वीं पास होने के साथ न्यूनतम 55% अंकों के साथ डी फार्मा का सर्टिफिकेट साथ ही स्टेट फार्मेसी काउसंसिल/फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।

न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी फार्मा पास करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।


रैली स्थल पर फिजिकल टेस्ट पैटर्न

दौड़-

ग्रुप-I - 05 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर - 60 अंक

ग्रुप-II - 05 मिनट 31 सेकेंड से 05 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर- 48 अंक


बीम पुल अप्स

10 पुलअप्स- 40 अंक

09 पुलअप्स- 33 अंक

08 पुलअप्स- 27 अंक

07 पुलअप्स- 21 अंक

06 पुलअप्स- 16 अंक


नौ फीट की कूद और जिगजैग बैलेंस - क्वालिफाइंग


अधिक जानकारी के लिए भारतीय सेना का नोटिफिकेशन देखें

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad