परिषदीय विद्यालय में प्रयोग में लाई जाने वाली 13 पंजिकाओं के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश एवं प्रारूप जारी, देखें
विद्यालय स्तर पर आवश्यक पंजिकाओं के रखरखाव व अद्यतन करने के सम्बन्ध में-
शासनादेश संख्या 867 / 68-5-2020 दिनांक 14 अगस्त 2020 एवं महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ0प्र0 के पत्रांक 3302 दिनांक 19 अगस्त 2020 के माध्यम से टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवधि एवं कार्यों के साथ-साथ विद्यालय स्तर पर व्यवहृत की जाने वाली पंजिकाओं के संबंध में अवगत कराया गया है।
तत्कम में परिषदीय विद्यालयों में 13 पंजिकाओं (प्रारूप संलग्न) को व्यवहृत एवं अद्यतन किया जाना है । आय-व्ययक पंजिका एवं चेक इश्यू पंजिका को समेकित करते हुए एक पंजिका निर्मित की गयी है।
इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी पंजिका विद्यालय स्तर पर व्यवहृत नहीं की जायेगी। पूर्व की शेष पंजिकाओं को अभिलेख के रूप में संरक्षित कर उन्हें विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखा जायेगा।
विद्यालय स्तर पर रखी जाने वाली पंजिकाओं का विवरण निम्नवत् हैं-
No comments:
Post a Comment