UP Job Fair 2021: ऑनलाइन रोजगार मेले में 300 युवाओं की हुई स्क्रीनिंग, दो दिन बाद दिया जाएगा नियुक्ति पत्र - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Job Fair 2021: ऑनलाइन रोजगार मेले में 300 युवाओं की हुई स्क्रीनिंग, दो दिन बाद दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

सेवायोजना विभाग के ऑनलाइन रोजगार मेले में शनिवार को पहले


दिन करीब 300 बेरोजगार युवाओं की स्क्रीनिंग हुई। मेले के लिए लगभग एक हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है।

 18 कंपनियां 550 पदों के लिए साक्षात्कार ले रही हैं। ऑनलाइन होने से नियुक्ति पत्र दो दिन बाद सोमवार को मिलेगा।  

जिला सेवायोजन अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि ऑनलाइन मेले में हीतैषी हेल्थ केयर, मेडिकल दर्पण मीडिया हाउस, स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन, स्टार रेनबो लाइफ, संगम एसोसिएट्स, मगध एग्रोटेक, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट ने विभिन्न पदों के लिए युवाओं का साक्षात्कार किया।

 ऑनलाइन में एक दिन में प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते दो दिन बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कुछ तकनीकी पदों के लिए टाईपिंग और कंप्यूटर का टेस्ट फाइनल होने के बाद नियुक्ति दी जाएगी। 

14 ऑनलाइन मेलों में 900 को मिला रोजगार

सेवायोजन विभाग कोरोनाकाल में बेरोजगार युवाओं के मददगार रहा। 

विभाग ने संक्रमण को देखते ऑनलाइन रोजगार के माध्यम से युवाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर मुहैया कराए। अभी तक छह ऑनलाइन रोजगार मेलों के माध्यम से लगभग 900 युवाओं को रोजगार मिला है। 

जिला सेवायोजन अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल में विभाग ने ऑनलाइन और फोन कॉल के माध्यम से रोजगार मेलों का आयोजन किया।

 संबंधित कंपनियों ने इच्छुक अभ्यर्थियों के सीधे साक्षात्कार लेकर रोजगार दिया। इस दौरान अलग-अलग सेक्टर की 76 कंपनियों ने युवाओं को रोजगार के मौके दिए।

 इसमें लगभग नौ सौ बेरोजगार युवा परीक्षा व साक्षात्कार पास कर रोजगार पाने में कामयाब रहे। इसमें न्यूनतम साढ़े आठ से  साढ़े बारह हज़ार रुपये तक मासिक वेतन मिला।  


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad