परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनदेशकों की तैनाती एवं रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
महोदय,
आप अवगत हैं कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासनादेश संख्या 3371/ 79- 5-2013-5/2010 शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 31 जनवरी, 2013 एवं शासनादेश संख्या-5255/79-5-2014- 29/ 2009 टी०सी0 शिक्षा अनुभाग- 5, दिनांक 25 दिसम्बर 2014 द्वारा अंशकालिक अनुदेशकों की तैनात की गयी है।
तत्कम में निम्नलिखित बिन्दुओं पर सूचना अपेक्षित हैं :-
1- शासनादेश दिनांक 31 जनवरी, 2013 एवं दिनांक 25 दिसम्बर, 2014 के कम में 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जिनमें पूर्व से अंशकालिक अनदेशकों के पदों की स्वीकृति है।
उनके सम्बन्ध में सूचना निम्न प्रारूप पर उपलब्ध करायें।
No comments:
Post a Comment