UPTET EXAM 2021 : शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 18 मई से, परीक्षा तिथि 25 जुलाई 2021 को प्रस्तावित, विज्ञापन 11 मई को - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPTET EXAM 2021 : शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 18 मई से, परीक्षा तिथि 25 जुलाई 2021 को प्रस्तावित, विज्ञापन 11 मई को

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 मई 2021 से शुरू होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 11 मई को यूपीटीईटी 2020 के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। 

25 जुलाई परीक्षा की तिथि प्रस्तावित की गई है। ऑनलाइन पंजीकरण 18 मई से शुरू होकर एक जून 2021 तक चलेगा। अभ्यर्थी यूपीटीईटी के लिए दो जून तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। भरे हुए आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि तीन जून तय की गई है। 20 अगस्त को परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

शासन के विशेष सचिव आरवी सिंह की ओर से महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजे पत्र में कहा गया है कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 25 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा तिथि के साथ संशोधित कार्यक्रम भेजा गया है। 

शासन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 25 जुलाई को शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद 20 अगस्त 2021 को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 

पत्र में कहा गया है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी चार जून तक आवेदकों की संख्या संबंधित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजकर उनसे केंद्र निर्धारण के लिए

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 11 मई को आएगा विज्ञापन, 25 जुलाई को परीक्षा

18 अगस्त को जारी होगी अंतिम उत्तरमाला, 20 अगस्त को जारी होगा परिणाम

14 जुलाई को जारी होगा यूपीटीईटी का प्रवेशपत्र

यूपीटीईटी का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर लोड करने की तिथि एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित करने की तिथि 14 जुलाई तय की गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जनपद

मुख्यालय पर प्रश्नपत्र एवं ओएमआर 23 जुलाई को भेज दिया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से लिखित परीक्षा के बाद वेबसाइट पर 29 जुलाई को उत्तरमाला जारी की जाएगी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा -2020 की परीक्षा तिथि 25.07.2021 प्रस्तावित किया गया। 

 परीक्षा कार्यक्रम / समय-सारिणी संलग्न कर अग्रतर कार्यवाही के लिए प्रेषित की गई है।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad