प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 : UP बीएड में पहुंचे 5.91 लाख आवेदन, विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि हुई समाप्त - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 : UP बीएड में पहुंचे 5.91 लाख आवेदन, विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि हुई समाप्त

 उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए


5,91,252 आवेदन हुए हैं। 31 मार्च विलंब शुल्क के साथ आवेदन की आखिरी तिथि थी।

 चार अप्रैल तक विद्यार्थी अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए थे। 

अभ्यर्थियों के लिए बिना विलम्ब शुल्क के आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 24 मार्च व विलम्ब शुल्क के साथ 31 मार्च निर्धारित की गई थी। 

साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु फॉर्म भरने के लिए लविवि में हेल्पडेस्क/हेल्पलाइन की व्यवस्था भी की गई थी।

इस क्रम में 24 मार्च तक लगभग 05 लाख विद्यार्थियों के आवेदन हुए थे। जबकी विलंब शुल्क के साथ 5,91,252 अभ्यर्थियों के आवेदन पूरे हुए हैं। जबकि 2020 में 5,50,000 आवेदन हुए थे। >

 वहीं इस बार रजिस्ट्रेशन 732474 विद्यार्थियों के हुए हैं। किंतु रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने वाले ही अभ्यर्थी योग्य माने जाएंगे।

 राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि यदि आनलाइन आवेदन पत्र में आवेदक द्वारा भरी गयी सूचनाओं में कोई त्रुटि समझ मे आती है तो आवेदक चार अप्रैल तक इसमें संशोधन कर सकते हैं। लेकिन वे सिर्फ विषय वर्ग, लिंग, भारांक तथा परीक्षा केन्द्र में ही संशोधन कर सकेंगे। 

उन्होंने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि पुन: संशोधित आवेदन पत्र के प्रिन्ट आउट की मूलप्रति / छायाप्रति एवं उसकी पंजीकरण संख्या भविष्य में संदर्भ के लिए अपने पास अवश्य सुरक्षित रखें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad