केंद्रीय विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू , इस Direct link से करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

केंद्रीय विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू , इस Direct link से करें आवेदन

 केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) दिल्ली संभाग ने शैक्षणिक सत्र


2021-22 में दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है।

 उम्मीदवार kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 केंद्रीय विद्यालय संगठन में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक सुबह 10 बजे से खुला और 19 अप्रैल तक पैरेंट्स अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन पहली क्लास में कर सकते हैं।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 


KVS Direct Link


रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2021 है।  पहली क्लास में एडमिशन के लिए पैरेंट्स को बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। 

इन स्टे्प्स की मदद से आप आवेदन कर सकते हैं।


ऊपरी कक्षाओं में दाखिला के लिए 8 अप्रैल से पंजीकरण

वहीं केवीएस के विद्यालयों में कक्षा 2 व इससे ऊपरी कक्षाओं में दाखिला के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 8 अप्रैल सुबह 8 शुरू होगी।

 अभिभावक 15 अप्रैल शाम 4 बजे तक स्कूल में जाकर पंजीकरण करा सकेंगे।

 केवीएस ने स्पष्ट किया है कि सीटें रिक्त होने पर ही इन कक्षाओं में पात्र बच्चों को दाखिला दिया जाएगा।



ऐसे करें आवेदन


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।


इसके बाद होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।


पहली बार यूजर हैं तो आपको साइन इन करना होगा ।


अब इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म और एप्लीकेशन फीस भरें।


सब्मिट करें और फॉर्मकी कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।


1 comment:

  1. ग्यारहवी(11) में एडमिशन के लिए कब पंजीकरण होगा(KVS)

    ReplyDelete

Post Top Ad