UP BTC DELED Exam Result : यूपी डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर 2018 में 77 फीसदी प्रशिक्षु फेल - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP BTC DELED Exam Result : यूपी डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर 2018 में 77 फीसदी प्रशिक्षु फेल

डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर 2018 (कक्षोन्नत छात्रों से इतर) में 77


प्रतिशत प्रशिक्षु फेल हो गए हैं।

 परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत 56560 में से 56312 प्रशिक्षु सम्मिलित हुए थे।

 इनमें से 34 का परिणाम निरस्त हो गया और 1071 का अपूर्ण हैं। 

43299 (77.76 फीसदी) फेल हैं जबकि 11913 प्रशिक्षु ही पास हो सके हैं। 29 अनुचित साधन के प्रयोग में पकड़े गए थे।

 डीएलएड 2018 चतुर्थ सेमेस्टर (आंशिक/अनुत्तीर्ण) में पंजीकृत 18274 में से 18231 प्रशिक्षु सम्मिलित हुए। इनमें से 8814 फेल और 9375 पास हैं।

डीएलएड 2017 चतुर्थ सेमेस्टर (आंशिक/अनुत्तीर्ण) में पंजीकृत 12012 प्रशिक्षुओं में से 11668 शामिल हुए। इनमें से 8258 फेल और 3385 पास हैं। 

इसके अलावा बीटीसी 2013, 2014 व 2015 चतुर्थ सेमेस्टर (आंशिक/अनुत्तीर्ण) और बीटीसी मृतक आश्रित (आंशिक/अनुत्तीर्ण) का परिणाम का भी घोषित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad