UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021 के लिए रिजस्ट्रेशन शुरू, 30 अप्रैल 2021तक करें अप्लाई - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021 के लिए रिजस्ट्रेशन शुरू, 30 अप्रैल 2021तक करें अप्लाई

 UPCET 2021 (UPSEE) : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उत्तर प्रदेश


कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021 के लिए रिजस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। 

यूपीसीईटी को पहले उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) के नाम से जानते थे। इस परीक्षा के जरिए ही राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लिया जा सकेगा।

 यूपीसीईटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू हो चुके और आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।

जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 (UPCET 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हों वे एनटीए यूपीसीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है।

एनटीए के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूपीसीईटी से पहले यूपीएसईई और मालवीय एंट्रेंस टेस्ट (MET) पेपर पेन मोड से आयोजित किए जाते थे। 

इस टेस्ट के जरिए राज्य में विभिन्न कोर्सों जैसे- बीटेक, बीबीए, बीआर्क, बीएचएमसीईटी, बीएफएडी, बीएफए, बीवॉक, बी फॉर्म और इंटीग्रेटेड एमबीए, एमसीए, एमबीए कोर्सों में प्रवेश दिया जाता था।

हालांकि एजेंसी द्वारा फैसला किया गया है कि एकेटीयू से मान्यता प्राप्त कॉलेज या अन्य राज्य विश्वविद्यालयों में बीटे, बी आर्क और एमटेक में जेईई (मेन)-2021 स्कोर के जरिए प्रवेश दिया जाएगा।

यूपीसीईटी 2021 परीक्षा शेड्यूल :

आवेदन शुय होने की तिथि - 1 अप्रैल 2021

आवेदन की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2021

आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2021

आवेदन में ऑनलाइन सुधार करने की तिथि - 2 मई से 4 मई 2021 तक


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad