UPSSSC PET 2021 लिए आवेदन शुरू, 21 जून तक upsssc.gov.in पर करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPSSSC PET 2021 लिए आवेदन शुरू, 21 जून तक upsssc.gov.in पर करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग (ग्रुप सी) के


पदों पर भर्ती दो लेवल भर्ती प्रक्रिया के हिसाब आयोजित  की जाएगी। 

इसके लिए पिछले साल 20 नवंबर को सरकार ने आदेश दिए। इसके अनुपालन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  (UPSSSSC) प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 के लिए आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। पीईटी के लिए उम्मीदवार आज से आधिकारिक वेबसाइट  upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।  

पीईटी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 जून 2021 है। एप्लीकेशन फॉर्म में कोई शुधार करना हो तो उसके लिए 28 जून को करेक्शन विंडो खोली जाएगी। 

योग्यता:  न्यूनतम हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है। उच्चतर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।


आयु सीमा: न्यूनतम 18 या 21 साल और अधिकतम 40 साल 


आवेदन शुल्क: जनरल के लिए -185 रुपए

ओबीसी -185 रुपए

एससी-95 रुपए

एसटी-95 रुपए

विकलांग जन-25 रुपए


यूपी पीईटी 2021 की अनिवार्यता

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में यूपीएसएसएससी के माध्यम से भरे जाने वाले समूह ख एवं समूह ग पदों पर भर्ती के लिए नई जारी होने वाली भर्ती अधिसूचनाओं में यूपी पीईटी 2021 परीक्षा में आयोग द्वारा जारी किये जाने वाले स्कोर को निर्धारित वैधता अवधि तक स्वीकार किया जाएगा। 

इस स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारो के सम्बन्धित भर्ती के निर्धारित मुख्य परीक्षा और/या कौशल परीक्षा और/या शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।


यहां पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad