ATSE Scholarship Exam 2021: 5वीं से 12वीं तक के छात्र करें अप्‍लाई, 15 लाख का होगा ईनाम - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

ATSE Scholarship Exam 2021: 5वीं से 12वीं तक के छात्र करें अप्‍लाई, 15 लाख का होगा ईनाम

AglaSem, राष्‍ट्रीय स्‍तर की स्‍कॉलरशिप परीक्षा आयोजित


करने जा रही है, जिसकी ईनामी राश‍ि 15 लाख रुपये हैं।

 जानिये इस स्‍कॉलरश‍िप के लिये कौन आवेदन कर सकता है और कैसे।

Aglasem कंपनी, देश में टैलेंट सर्च कर रही है और इसके लिये वह टैलेंट सर्च एग्‍जाम (ATSE 2021) आयोजित कर रही है।

 इस परीक्षा में देशभर के छात्र शामिल हो सकते हैं। 

जो छात्र 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं, वह इस प्रतियोगिता के लिये अप्‍लाई कर सकते हैं।

 यह परीक्षा ऑनलाइन होगी और रिमोट प्रॉक्टर होगी। यानी छात्र अपने लैपटॉप या पीसी से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

ATSE 2021 के तहत 800 स्‍कॉलशिप बांटे जाएंगे।

 हर कक्षा के 100 छात्रों को यह अवॉर्ड दिया जाएगा।  हर क्‍लास में टॉप करने वाले छात्र को 50,000 रुपये की ईनामी राशि प्राप्‍त होगी।

 वहीं दूसरा और तीसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाले छात्रों को क्रमश: 20,000 और 10,000 रुपये प्राप्‍त होंगे। इसके साथ ही छात्रों को सर्ट‍िफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

बता दें कि ऐसी स्‍थ‍िति में जब सीबीएसई और राज्‍य बोर्डों की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, इस तरह की ऑनलााइन स्‍कॉलरश‍िप परीक्षाएं छात्रों को मोटिवेट करने का काम कर सकती हैं।

आवेदन करने के लिए यहां देखें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad