CISF द्वारा एसआई, एएसआई और हेड कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया 21 जून से, देखें डिटेल के लिए Notification - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CISF द्वारा एसआई, एएसआई और हेड कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया 21 जून से, देखें डिटेल के लिए Notification

सीआईएसएफ ने एक्स सर्विसमैन के विभिन्न् पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की डेट घोषित कर दी है।


 एडमिट कार्ड के साथ इस संबंध में सूचना अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी भेजी जा रही है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने थल सेना के पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल/जीडी कांस्टेबल पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं।

 सीआईएसएफ ने भर्ती के बारे में अपनी वेबसाइट cisf.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिस के अनुसार, योग्य अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया 21 जून से शुरू होगी।

 सीआईएसएफ की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं उनके चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

 सही तिथि और स्थान की जांच एडमिट कार्ड से की जा सकती है। इस संबंध में सूचना अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी भेजी जा रही है।


चयन प्रक्रिया:

डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन- चयन प्रक्रिया में शमिल होने जाते समय अपने साथ स्क्रीनिंग के लिए मूल दस्तावेज ले जाने जरूरी हैं।


फिजिकल टेस्ट- चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। इसे पास करना जरूरी है।


डिस्चार्ड सर्टिफिकेट के अधार पर अंक देना - अभ्यर्थियों के डिस्चार्ड सर्टिफिकेट में ग्रेडिंग के आधार पर गुणात्मक मूल्यांकन किया जाएगा। जारी किया गया डिस्चार्ज सर्टिफिकेट अनुकरणीय, अच्छा, निष्पक्ष, उदासीन और खराब के रूप में ग्रेडिंग करके चरित्र को दर्शाता है. इसमें अधिकतम 10 अंक दिए जाएंगे।


मेडिकल टेस्ट- अभ्यर्थियों को सीआईएसएफ की शेप नीति के अनुसार मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगाा। सिर्फ शेप-1 अभ्यर्थियों को ही चयनित किया जाएगा।


मेरिट लिस्ट-इन सब प्रक्रिया के बाद मेरिट लिस्ट बनेगी।


यहां क्लिक करेक पढ़ें नोटिफिकेशन

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad