UP में Fire Officer के पदों पर हो रही भर्ती और सालों बाद आई है वैकेंसी, 15 जून 2021 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP में Fire Officer के पदों पर हो रही भर्ती और सालों बाद आई है वैकेंसी, 15 जून 2021 तक करें आवेदन

 यूपी पुलिस में इस वक्त सब-इंस्पेक्टर SI के 9,534 पदों के लिए


आवेदन प्रक्रिया चल रही है जो 15 जून 2021 तक जारी रहेगी।

 यूपी पुलिस में भर्ती के लिए 9,534 पदों में से 9,027 पद सब इंस्पेक्टर, 484 पद प्लाटून कमांडर और 23 पद फायर ऑफीसर के हैं ।

 अगर आपने अभी तक इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आप UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यूपी पुलिस के लिए निकली इन भर्तियों में 23 पद फायर ऑफिसर के भी हैं।
 फायर ऑफीसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का साइंस विषय से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
 कई अभ्यर्थियों के मन में ये सवाल भी होगा कि फायर ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के बाद उन्हें क्या काम करना होगा तो इस लेख के माध्यम से हम फायर ऑफिसर के पदों से जुड़ी सारी जानकारी आपको देंगे।
क्या होता है फायर ऑफिसर का काम :
फायर ऑफिसर का पद बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है। हर एक फायर स्टेशन में फायर ऑफिसर की नियुक्ति होती है। फायर अफसर को बड़ी सावधानी के साथ सबसे समन्वय बनाकर काम करना होता है और किसी भी आपात स्थिति में हालातों को देखते हुए उससे निपटने के लिए भी रणनीति बनानी होती है।

पिछली बार के अपेक्षा इस बार इतने कम पदों पर हो रही है भर्ती:
यूपी में इससे पहले 2016 में SI के लिए वेकैंसी निकली थी। उस वक्त कुल 3,300 पदों के लिए निकली वेकैंसी में से 97 पद फायर ऑफिसर के थे। 
लेकिन हम अगर 2021 की वेकैंसी की बात करें तो इसमें सिर्फ 23 पद ही फायर अफसर के लिए हैं।
 इस हिसाब से फायर ऑफिसर के पिछली वेकैंसी की तुलना में इस बार महज एक चौथाई पदों के लिए ही भर्ती निकली है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad