UP Police ASI Recruitment 2021 : यूपी पुलिस भर्ती की तारीखों को लेकर अहम नोटिस जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Police ASI Recruitment 2021 : यूपी पुलिस भर्ती की तारीखों को लेकर अहम नोटिस जारी

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 1329 पदों पर एसआई, एएसआई की


भर्ती को लेकर सोमवार को अहम नोटिस जारी किया। 

नोटिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ा दी है।

 यानी पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई थी लेकिन अब यह 15 जुलाई निर्धारित की गई है। 

नोटिस में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के चलते आवेदन पत्र भरने में अभ्यर्थियों को आ रही समस्याओं को ध्यान में रखकर अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

 इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज (मंगलवार, 1 जून) से uppbpb.gov.in पर शुरू हो चुकी है। 


महत्वपूर्ण तारीखें 

भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि - 1 जून 2021

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 15 जुलाई, 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 15 जुलाई, 2021

एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह सब्मिट करने की अंतिम तिथि - 15 जुलाई, 2021


पद 

पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) - 295 +32 = 317

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) - 624+20 = 644

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) - 358


आवेदन शुल्क : 400 रुपए मात्र।


आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष।


शैक्षिक योग्यता - किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।

इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो।


आवेदन प्रक्रिया : 

1 - भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाएं।

2- ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विस्तृत निर्देशों को समझ लें इसके बाद आवेदन शुरू करें।

3- वेबसाइट पर 'Candidate's Registration' को क्लिक करने पर आवेदन का स्वरूप दिखेगा में जिसमें आपको सूचनाएं भरनी हैं।

4- आवेदन तीन चरणों में होंगे- पहला : पंजीकरण, दूसरा : शुल्क का भुगतान और तीसरा : आवेदन पत्र जमा किया जाना।


तीसरे चरण में अभ्यर्थी को अपनी रंगीन फोटो और हस्ताक्षार की फोटो अपलोड करना होगा जिसकी माप (हस्ताक्षर- 20 केबी और फोटो- 50 केबी से अधिक न हो)। रंगीन फोटो छह माह भीतर का लिया गया हो ओर 35 मिमीX 45 मिमी के साइज का होना चाहिए।


चयन प्रक्रिया: 

1- जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 अंको ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में चार भाग होंगे, यथा:

 1- सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान - 100 अंक,

 2- सामान्य जानकारी/सामायिक विषय -100 अंक,

 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक और 4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।


2- लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा।


3- मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।


4- इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad