SBI ने 8,500 पदों की भर्ती रद्द की और 6,100 पदों के लिए आवेदन मांगे, क्या आपने भी किया था आवेदन? तो किस तरह वापस मिलेगी पूरी फीस, देखें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

SBI ने 8,500 पदों की भर्ती रद्द की और 6,100 पदों के लिए आवेदन मांगे, क्या आपने भी किया था आवेदन? तो किस तरह वापस मिलेगी पूरी फीस, देखें

भारतीय स्टेट बैंक ने अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका देते हुए


अप्रेंटिस के 8500 पदों के लिए निकाली गई भर्ती को रद्द कर दिया है। 

गौरतलब है कि SBI ने 20 नवंबर 2020 को अप्रेंटिस के 8500 पदों के लिए आवेदन मांगे थे जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और अब SBI ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस निकाल कर अभ्यर्थियों को यह सूचना दी है कि इस भर्ती को रद्द कर दिया गया है। 

साथ ही साथ SBI ने अभ्यर्थियों को यह भी बताया है कि इन पदों पर आवेदन के लिए उन्होंने जो शुल्क  अदा किया था उसे लौटा दिया जाएगा। 

अप्रेंटिस के 8500 पदों के लिए निकली थी भर्तियां :

SBI ने 20 नवंबर 2020 को अप्रेंटिस के 8500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। 

अप्रेंटिस के इन पदों के तहत अभ्यर्थियों को स्थायी नौकरी की जगह बैंक में एक साल की अवधि के लिए काम करने का मौका मिलता है। 

हालांकि SBI ने इस भर्ती को रद्द करने के साथ अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क को भी लौटाने का फैसला किया है। 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए बैंक ने जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों से 300 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर लिए थे।

यहां से वापस होगा आवेदन शुल्क

SBI ने इस भर्ती को कैंसिल करते समय यह कहा है कि सभी अभ्यर्थियों को उनका आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

 हालांकि बैंक ने इसके लिए अभी कोई प्रोसेस जारी नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक या तो अभ्यर्थियों के खाते में (जिससे उन्होंने भुगतान किया था) स्वयं पैसे जमा कर देगा या फिर अभ्यर्थियों से फॉर्म भरवाया जाएगा। 

इसके लिए अभ्यर्थियों को SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

6100 पदों पर फिर से निकली हैं भर्तियां

SBI ने अप्रेंटिस के 8500 पदों के लिए भर्ती को कैंसिल करने के साथ ही अप्रेंटिस के 6100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हो चुकी है और यह 26 जुलाई तक जारी रहेगी।

 इच्छुक अभ्यर्थी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए ये योग्यताएं हैं जरूरी :

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

 आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हरेक महीना स्टाइपेंड के रूप में 15,000 रुपये दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad