आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के 1147 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, ऐसे करना होगा आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के 1147 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, ऐसे करना होगा आवेदन

गोरखपुर जिले में जनपद में आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के रिक्त 1147 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है।


दो दिन बाद बाल विकास एवं सेवा पुष्टाहार विभाग की तरफ से विज्ञापन निकाला जाएगा। 

उसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। चुनावी वर्ष होने के कारण शासन ने भर्ती की प्रक्रिया को सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया है।  

प्रदेश में लगभग 52 हजार आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के पद रिक्त हैं। विज्ञापन निकालकर उक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया सितम्बर तक पूरा करने के लिए कहा गया है। 

प्रदेश के अधिकतर जनपदों में चयन प्रक्रिया शुरू भी हो गई है, पर गोरखपुर में अभी तक विज्ञापन नहीं निकाला गया। 

 अब सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। दो दिन बाद विज्ञापन निकाला जाएगा।

आंगनबाड़ी के लिए हाईस्कूल पास होना जरूरी

आंगनबाड़ी के लिए योग्यता हाईस्कूल है, जबकि सहायिका के लिए कक्षा पांच पास होना चाहिए। वैसे आंगनबाड़ी के लिए बीए योग्यता वाली महिलाएं आवेदन कर सकती है। 

मेरिट बनाते समय स्नातक की डिग्री को भी शामिल किया जाएगा। जबकि सहायिका के लिए किसी तरह की गाइडलाइन नहीं है। चयन में आरक्षण प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि चयन के लिए विज्ञापन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पेपर पर मुख्य विकास अधिकारी के हस्ताक्षर हो गए हैं। 

डीएम के हस्ताक्षर के बाद विज्ञापन जारी  किया जाएगा। इसमें अधिकतम दो दिन का समय लग सकता है। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad