गेल भर्ती 2021: मैनेजर, ऑफिसर के 220 पदों पर निकलीं भर्तियां, अभ्यर्थी 5 अगस्त तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

गेल भर्ती 2021: मैनेजर, ऑफिसर के 220 पदों पर निकलीं भर्तियां, अभ्यर्थी 5 अगस्त तक करें आवेदन

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और


ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन 220 पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 चयनित अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है।

 इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण आदि के लिए आगे पढ़िए।

महत्वपूर्ण तिथियां - 

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 7 जुलाई, 2021 

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 5 अगस्त, 2021

आवेदन शुल्क - सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 200 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

पद                                       संख्या

सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) 51 पद

सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 26 पद

वरिष्ठ अधिकारी (एचआर) 18 पद

सीनियर इंजीनियर (सिविल) 15 पद

सीनियर इंजीनियर (गेलटेल टीसी/टीएम) 10 पद

सीनियर ऑफिसर (एफ एंड एस) 10 पद

सीनियर ऑफिसर (सी एंड पी) 10 पद

ऑफिसर (प्रयोगशाला) 10 पद

सीनियर ऑफिसर (बीआईएस) 9 पद

सीनियर ऑफिसर (मार्केटिंग) 8 पद

सीनियर इंजीनियर (केमिकल) 7 पद

मैनेजर (मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग) 6 पद

सीनियर इंजीनियर (बॉयलर ऑपरेशन) 5 पद

सीनियर इंजीनियर (पर्यावरण इंजीनियरिंग) 5 पद

सीनियर ऑफिसर (एफ एंड ए) 5 पद

ऑफिसर (सिक्योरिटी) 5 पद

ऑफिसर (राजभाषा) 4 पद

मैनेजर (मार्केटिंग – कमोडिटी रिस्क मैनेजमेंट) 4 पद

सीनियर ऑफिसर (लॉ) 4 पद

सीनियर ऑफिसर (ई एंड पी) 3 पद

सीनियर इंजीनियर (इंस्ट्रुमेंटेशन) 3 पद

सीनियर ऑफिसर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) 2 पद

आयु सीमा -

मैनेजर (मार्केटिंग – कमोडिटी रिस्क मैनेजमेंट) – 34 वर्ष

मैनेजर (मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग) – 34 वर्ष

ऑफिसर (प्रयोगशाला) – 32 वर्ष

ऑफिसर (सिक्योरिटी) – 45 वर्ष

ऑफिसर (राजभाषा) – 35 वर्ष   

अन्य पद - 28 वर्ष।

शैक्षणिक योग्यता - अलग-अलग पदों के लिए भिन्न योग्यता निर्धारित की गई है। हालांकि इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता स्नातक पास होना है। 

चयन प्रक्रिया - आवेदकों का चयन फिजिकल एनड्यूरेंस टेस्ट (पीईटी) और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। 

वेतन - 

मैनेजर (मार्केटिंग – कमोडिटी रिस्क मैनेजमेंट) – 70,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक

मैनेजर (मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग) – 70,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक

ऑफिसर (प्रयोगशाला) – 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक

ऑफिसर (सिक्योरिटी) – 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक

ऑफिसर (राजभाषा) – 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक

अन्य पद – 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक


आधिकारिक वेबसाइट


आधिकारिक अधिसूचना

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad