यूपी पंचायत सहायक भर्ती: 15 अफसरों की टीम ने की 13 हजार आवेदन की जांच, जानें कब जारी होगा रिजल्ट - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी पंचायत सहायक भर्ती: 15 अफसरों की टीम ने की 13 हजार आवेदन की जांच, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

यूपी पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बाराबंकी जिले के सभी ब्लॉकों में करीब 13 हजार आवेदन आए हैं।


 आवेदनों की जांच जिले स्तर पर जांच शुरू हाे चुकी है। डीआरडीए में आवेदनों की जांच में 15 जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिले के 15 विकास खंडों के 1161 ग्राम पंचायतों से पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। 

लगभग 13 हजार आवेदन आए थे। ग्राम पंचायतों से विकास खंडों पर आवेदन जमा कर लिए गए थे। 

जिस ग्राम पंचायत का जो प्रधान का आरक्षण है, उसी मुताबिक ही आवेदन लिए गए हैं। बीते शुक्रवार को सभी आवेदन ब्लाॅक से मंगवा लिए गए हैं। 

मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने आवेदनों की जांच और मेरिट बनाने के लिए 15 सदस्यीय जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है।

मुख्यालय मंगाए गए आवेदन:
सीडीओ के निर्देश पर शुक्रवार को ही डीआरडीए में जांच शुरू कर दी गई है। 

बंकी ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों से आए आवेदनों की जांच मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कर रहे हैं।

 इसी तरह से हरख के आवेदन अधिशासी अभियंता आरईडी, मसौली बीएसए, देवा रेशम उपनिदेशक, सिद्घौर जिला समाज कल्याण अधिकारी, हैदरगढ़ जिला कृषि अधिकारी, त्रिवेदीगंज जिला कार्यक्रम अधिकारी, बनीकोडर पीडी, दरियाबाद सहायक निदेशक मत्स्य, पूरेडलई ग्रामोद्योग अधिकारी, सिरौलीगौसपुर जिला सेवा योजन अधिकारी, फतेहपुर जिला गन्ना अिाकारी और निंदूरा से आए आवेदनों की जांच भूमि संरक्षण अधिकारी कर रहे हैं।
 जांच के बाद अधिकारियों को एक प्रमाण पत्र देना होगा। जिसमें मेरिट बनाने और जांच करने की बात लिखी होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad