यूपी सरकार का आदेश, स्कूल आने वाले सभी शिक्षकों और स्टाफ को कराना होगा वैक्सीनेशन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी सरकार का आदेश, स्कूल आने वाले सभी शिक्षकों और स्टाफ को कराना होगा वैक्सीनेशन

यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति पहले से काफी बेहतर है।


यूपी में दिन पर दिन सुधर रही संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एक सितंबर से स्कूल खोल दिए गए हैं। 

साथ ही स्कूल आने वाले शिक्षकों और बच्चों के लिए शासन की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है। 

गुरुवार को यूपी सरकार ने शिक्षकों और अभिभावकों के लिए आदेश जारी किया है। 

यूपी सरकार के आदेश में कहा गया है कि स्कूल आने वाले सभी शिक्षकों, स्टाफ और अभिभावकों को वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके अलावा यूपी में कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा। 

बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना के चलते करीब डेढ़ साल बाद खोले गए सभी स्कूलों के शिक्षकों और उनके कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन कराने का आदेश जारी किया है। 

बेसिक शिक्षा निदेशक ने शासन की ओर से जारी आदेश में कहा है कि एक सितंबर से प्रदेश के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं। साथ ही स्कूल आने वाले सभी बच्चों और शिक्षकों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। 

बच्चों को स्कूल आने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इससे पहले स्कूल के सभी शिक्षकों और बच्चों के परिजनों को कोरोना का टीका लगाने का भी आदेश दिया गया है। स्कूल के स्टाफ को भी वैक्सीनेशन कराना होगा।

 बेसिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि शासन की तरफ से जारी गाइडलाइन में अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को भी टीकाकरण कराना अनिवार्य है।  >


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad