02 अप्रैल, 2022 को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (नवरात्र प्रारम्भ) होने की तिथि का स्थानीय अवकाश घोषित - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

02 अप्रैल, 2022 को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (नवरात्र प्रारम्भ) होने की तिथि का स्थानीय अवकाश घोषित

 उत्तर प्रदेश की विज्ञप्ति संख्या-514/ तीन-2021-39 (2)/2016, लखनऊ, दिनांक 20 अक्टूबर 2021 की अवकाश सारणी में स्थानीय अवकाश सूची में दिनांक 19 मार्च, 2022 (शनिवार) को होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। 

प्रमुख सचिव, उ०प्र० शासन लखनऊ के सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति फाइल संख्या-1099 / 854 / 2019-1/ तीन-2022-39 (2) / 12 टीसी लखनऊ दिनांक 16 मार्च 2022 के अन्तर्गत दिनांक 19.03.2022 में होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है, अतएव अवकाश सारणी वर्ष 2022 में स्थानीय अवकाश सूची के कॉलम 03 पर दिनांक 19 मार्च, 2022 होली के स्थानीय अवकाश के स्थान पर दिनांक दिनांक 02 अप्रैल, 2022 को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (नवरात्र प्रारम्भ) होने की तिथि का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। इस स्तर पर तक अवकाश सारणी वर्ष 2022 संशोधित समझी जाये।

देखें आदेश



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad