B.Ed M.Ed Admission : B.Ed और M.Ed के लिए पास करनी पड़ेगी ये परीक्षा, तब मिलेगा प्रवेश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

B.Ed M.Ed Admission : B.Ed और M.Ed के लिए पास करनी पड़ेगी ये परीक्षा, तब मिलेगा प्रवेश

 B.Ed M.Ed में एडमिशन (B.Ed M.Ed Admission) लेने को सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी मदद कर सकता है।


अब हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विद्यालय और उससे सम्बंधित कॉलेज में B.Ed M.Ed में प्रवेश के लिए CUET PG पास करना बेहद जरुरी हो गया है।

 B.Ed M.Ed के लिए इच्छुक छात्र – छात्राएं NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.ac.in पर 18 जून तक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

B.Ed M.Ed Admission के लिए CUET PG पास करना जरुरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विद्यालय (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal Kendriya Vidyalaya) से तीन संगठन कॉलेजो के अलावा 30 निजी कॉलेज जुड़े हुए हैं।

 इस निजी बीएड कॉलेजों में पहले गढ़वाल केंद्रीय विद्यालय स्तर पर प्रवेश मिलता था लेकिन अब इस प्रवेश परीक्षा में CUET PG देना होगा।

B.Ed M.Ed में प्रवेश के लिए CUET PG पास करना बेहद जरुरी हो गया है। B.Ed M.Ed में प्रवेश के लिए सभी संबद्ध महाविद्यालयों के निदेशक व प्राचार्यों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि इस सम्बन्ध में वह संस्थान स्तर से भी छात्र – छात्राओं को अवगत कराएं।

B.Ed M.Ed Admission के लिए नए नियम होंगे लागू

UGC ने शिक्षा सत्र 2022 -23 में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कक्षाओं में प्रवेश के लिए गढ़वाल केंद्रीय विद्यालय से संबद्ध उच्च शिक्षण संस्थानों को CUET से मुक्त किया गया है। लेकिन विश्व विद्यालय के तीन परिसर बिड़ला परिसर चौरास, पौड़ी एवं टिहरी संगठन कॉलेजों में प्रवेश CUET से ही होंगे। 

उत्तराखंड में B.Ed M.Ed (B.Ed M.Ed Admission) करने के इच्छुक छात्र छात्राएं पहले से ही विश्व विद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा देते थे। छात्रों को इस परीक्षा में पास करने के बाद ही एड्मिशन मिलता था।

CUET B.Ed M.Ed Admission के लिए कैसे करें सुधार

CUET 2022 आवेदन पत्र में परिवर्तन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

सीयूईटी 2022 की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

पेज के दाईं ओर ‘साइन इन’ टैब पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।

इसके बाद आवेदन सुधार का संकेत देने वाले टैब पर क्लिक करें।

इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।

अंतिम सबमिशन से पहले विवरण सत्यापित करें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad