रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, 26 जुलाई से पहले करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, 26 जुलाई से पहले करें आवेदन

अगर आप इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास कर चुके हैं और लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।


ICF Railway Recruitment Notification 2022

ICF Railway Recruitment 2022 Application Link

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - pb.icf.gov.in पर  भर्ती निकाली गई है।  

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2022 को या उससे पहले अपना ICF अप्रेंटि आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जानकारी।

पद के बारे में

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें नीचे दिए गए पद शामिल हैं।

फ्रैशर के लिए भर्ती- कुल 276 पद

कारपेंटर: 37 पद
इलेक्ट्रीशियन: 32 पद
फिटर: 65 पद
मशीनिस्ट: 34 पद
पेंटर: 33 पद
वेल्डर: 75 पद
Pasaa: 0 पद

Ex ITI के लिए भर्ती- कुल 600 पद

कारपेंटर:  50 पद
इलेक्ट्रीशियन: 156 पद
फिटर: 143 पद
मशीनिस्ट: 29 पद
पेंटर: 50 पद
वेल्डर: 170 पद
Pasaa: 02 पद

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की हो। इसी के साथ इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) सर्टिफिकेट हो।

 शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

उम्र सीमा

ICF रेलवे भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा 15-24 वर्ष है। OBC कैटेगरी के लिए 3 साल की छूट और SC / BC उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट शामिल है।

 EWS, ESM और PwD जैसी अन्य  कैटेगरी को भी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिल सकती है। बता दें, उम्मीदवार की आयु की गणना 26.07.2022 के आधार पर की जाएगी।


ऐप में फ्रीई- पेपरडाउनलोड ऐपशहर चुनें

होमन्यूज़ ब्रीफफोटोवीडियोदेशराज्यक्रिकेटमनोरंजनकरियरविदेशधर्मबिजनेसगैजेट्सऑटोलाइफस्टाइल

आपके लिए खासवायरलखेलओपिनियनजोक्सक्राइम

हिंदी न्यूज़करियरICF Railway Recruitment 2022: रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, 26 जुलाई से पहले करें आवेदन

ICF Railway Recruitment 2022: रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, 26 जुलाई से पहले करें आवेदन

Integral Coach Factory ICF Recruitment 2022: अगर आप इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास कर चुके हैं और लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें, इंटीग

Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Jul 2022 07:30 PM

हमें फॉलो करें

इस खबर को सुनें

0:00

/

4:13


Integral Coach Factory ICF Recruitment 2022: अगर आप इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास कर चुके हैं और लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।



SCROLL TO CONTINUE WITH CONTENT


ICF Railway Recruitment Notification 2022

ICF Railway Recruitment 2022 Application Link

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - pb.icf.gov.in पर  भर्ती निकाली गई है।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2022 को या उससे पहले अपना ICF अप्रेंटि आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जानकारी।

यहां पढ़ें- PSPCL Recruitment 2022: नोटिफिकेशन जारी, असिस्टेंट लाइनमैन के 1690 पदों पर निकली वैकेंसी

पद के बारे में

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें नीचे दिए गए पद शामिल हैं।

फ्रैशर के लिए भर्ती- कुल 276 पद

कारपेंटर: 37 पद
इलेक्ट्रीशियन: 32 पद
फिटर: 65 पद
मशीनिस्ट: 34 पद
पेंटर: 33 पद
वेल्डर: 75 पद
Pasaa: 0 पद

आपके लिए खास

Health Insurance for Senior Citizens | Starting @ ₹542/MBest Health Care|

Sponsored

ITBP SI Recruitment 2022: आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के 37 पदों पर भर्तियां, देखिए ओवदन योग्यता व अन्य शर्तें

Flat 30 % Off on Combos - Shop Aroma Magic ProductsBlossom Kochhar Aroma Magic|

Sponsored

69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 6800 पदों का मामला: महिलाओं-दिव्यांगों के पद पर चुन लिए ओबीसी अभ्यर्थी

Play, Win and Enjoy the Life at Full Power!PokerBaazi|

Sponsored

तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला- अगर लालू जी बीजेपी से हाथ मिला लेते तो हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते

Win upto ₹10 lakhs by just playing Ludo! Try now for freeZupee|

Sponsored

Play Now

ऋषभ पंत ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे और टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बने

Ex ITI के लिए भर्ती- कुल 600 पद

कारपेंटर:  50 पद
इलेक्ट्रीशियन: 156 पद
फिटर: 143 पद
मशीनिस्ट: 29 पद
पेंटर: 50 पद
वेल्डर: 170 पद
Pasaa: 02 पद

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की हो। इसी के साथ इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) सर्टिफिकेट हो। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

उम्र सीमा

ICF रेलवे भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा 15-24 वर्ष है। OBC कैटेगरी के लिए 3 साल की छूट और SC / BC उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट शामिल है। EWS, ESM और PwD जैसी अन्य  कैटेगरी को भी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिल सकती है। बता दें, उम्मीदवार की आयु की गणना 26.07.2022 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन फीस

ऑनलाइन मोड के माध्यम से जनरल औक OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों द्वारा कोई आवेदन फीस में छूट दी गई है। बता दें, एक बार फीस भरने के बाद आवेदन फीस रिफंड नहीं की जाएगी।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ICF Railway Recruitment 2022: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- करियर पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  सभी आवश्यक डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 4- आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें- जैसे फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।


स्टेप 5- ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन फीस का भुगतान करें।


स्टेप 6- भविष्य के  लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना न भूलें।


 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad