सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो सैनिक स्कूल गोलपाड़ा में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से टीचिंग और नॉन-टीचिंग दोनों तरह के पद भरे जाएंगेl
वे कैंडिडेट जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. सैनिक स्कूल गोलपाडा की इन टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2024 हैl
इन पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पीजीटी मैथ्स, टीजीटी – इंग्लिश, सोशल साइंस, कंप्यूटर टीचर, ट्रेनर, क्राफ्ट और वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर, बैंड मास्टर, लैब असिस्टेंट, पीटीआई कम मेट्रन (फीमेल), मेट्रन, वार्ड बॉय, हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर और मेस मैनेजर के पदों पर योग्य कैंडीडेट्स की नियुक्ति होगीl
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. इसका डिटेल जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैंl
जैसे टीजीटी इंग्लिश पद के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने ग्रेजुएशन किया हो और उसके पास बीएड की डिग्री हो. 4 साल का बीए बीएड किए कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैंl
इसी प्रकार टीजीटी सोशल साइंस के लिए पॉलिटिकल साइंस, इकोनामिक्स, सोशियोलॉजी या ज्योग्राफी में से किसी भी विषय से कम से कम 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैंl
इन पदों के लिए भी बीएबीएड किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इस प्रकार सभी पदों के लिए योग्यता इसका डिटेल आप नोटिस में चेक कर सकते हैंl
कैसे करना है आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को सैनिक स्कूल गोलपाड़ा की ऑफिशिल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – sainikschoolgoalpara.org. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को ऑफलाइन भी आवेदन करना है और अपने एफ्लीकेशन को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर साथ में डिमांड ड्राफ्ट लगाकर नीचे दिए गए पत् पर अंतिम तारीख के पहले भेजना हैl
डिमांड ड्राफ्ट प्रिंसिपल सैनिक स्कूल गोलपाड़ा के नाम पर बनेगा जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पेबेल होना चाहिए. फीस ₹300 है और एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए फीस ₹200 हैl
इस पते पर भेजें एप्लीकेशन
पूरे भरे हुए एप्लीकेशन को अंतिम तारीख के पहले इस पते पर पहुंचा दें. प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोलपाड़ा, डाकघर: राजापारा, जिला: गोलपाड़ा, असम – 783133. जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हों उसका नाम एनवेलप के ऊपर जरूर लिखेंl
No comments:
Post a Comment