ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू : 3 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन,कम पढ़े-लिखे कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू : 3 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन,कम पढ़े-लिखे कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. यह भर्ती इंडिया पोस्ट की ओर से आयोजित की जा रही है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 3 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.


नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के तहत कुल 21,413 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने की पात्रता से जुड़ी डिटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं.

पात्रता मानदंड
ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा पास होना पास है. इसके अलावा, गणित और अंग्रेजी विषयों में न्यूनतम पास मार्क्स होने चाहिए. अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा. वहां, होम पेज पर 'Registration' पर क्लिक करें और सभी आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद, 'Stage 2: Apply Online' लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरें. इसके बाद, निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को सबमिट कर दें. अंत में, भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

आवेदन में सुधार का अवसर
अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन के दौरान गलती करता है, तो उसे सुधार करने का अवसर भी मिलेगा. उम्मीदवार 6 मार्च से 8 मार्च 2025 तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे, ताकि वे सही जानकारी के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकें.

कितना मिलेगा वेतन
BPM (Branch Post Master) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, जबकि ABPM (Assistant Branch Post Master) और डाक सेवक (Dak Sevak) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad