6 जनवरी को सभी पदोन्नत शिक्षकों को विद्यालय कर दिए जाएंगे आवंटित - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

6 जनवरी को सभी पदोन्नत शिक्षकों को विद्यालय कर दिए जाएंगे आवंटित

 पदोन्नति के पश्चात विद्यालय आवंटन आदेश जारी हो चुका है जिसके अनुसार 6 जनवरी को सभी पदोन्नत शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे ।। अब बहुत से साथियों का प्रश्न है कि कैसे क्या होगा कुछ स्पष्ट नहीं है तो स्पष्ट हो लें -


जूनियर विद्यालय में सहायक पद पर पदोन्नति हेतु जूनियर स्तरीय टेट उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा ।

प्राथमिक हेड पद पर पदोन्नति हेतु ncte द्वारा जारी निर्देश तथा यथासंशोधित बेसिक शिक्षा नियमावली 1980 के प्रावधानों के तहत होगी ।।

विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन nic द्वारा विकसित साफ्टवेयर के द्वारा बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 यथासंशोधित में दिए गए प्राविधानों के आधार पर होगी । 

समस्त पदोन्नत शिक्षकों को कॉउंसललिंग प्रक्रिया में स्वयं उपस्थित होकर किसी एक विद्यालय का चयन करना होगा ।

प्रिय साथियों बहुप्रतीक्षित पदोन्नति प्रक्रिया अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है और निश्चित ही पूर्ण होगी ।। 

अंत में पदोन्नत समस्त शिक्षक साथियों को पदोन्नति 2023 एवं नव वर्ष 2024 बहुत की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad