एसबीआई भर्ती 2018 ; डिप्टी मैनेजर के पदों पर करें आवेदन, अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2018 - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एसबीआई भर्ती 2018 ; डिप्टी मैनेजर के पदों पर करें आवेदन, अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2018

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने डिप्टी मैनेजर के पदों पर कुल 39 रिक्तियां निकाली हैं।

ये नियुक्तियां ग्रेड एमएमजीएस-II के लिए की जाएंगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2018 है।

डिप्टी मैनेजर(इंटरनल ऑडिट)-ग्रेड (एमएमजीएस-II), पद : 39 (अनारक्षित : 20)

योग्यता : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सीए की डिग्री प्राप्त हो।

- संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव हो। अनुभव की गणना 31 अक्टूबर 2018 के आधार पर की जाएगी।


आयु सीमा (30 सितंबर 2018 को)

- न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

पे-स्केल 
- 31,705 रुपये से 45,950 रुपये।

चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू/ ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

- 600 रुपये। एससी और एसटी के लिए 100 रुपये।

- भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्मय से किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया

- वेबसाइट (https://bank.sbi/careers/) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट्स बॉक्स दिया गया है।

- इस बॉक्स के अंदर RECRUITMENT OF DEPUTY MANAGER - INTERNAL AUDIT (SPECIALIST CADRE OFFICERS) ON REGULAR BASIS ADVERTISEMENT NO.: CRPD/SCO-DM(IA)/2018-19/08 शीर्षक दिया गया है।

- इसके नीचे एडवर्टाइजमेंट और अप्लाई ऑनलाइन लिंक दिये गए हैं।

- सबसे पहले एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। इस तरह विज्ञापन खुल जाएगा। यहां दी गईं पद संबंधित जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।

- फिर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

खास तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 28 दिसंबर 2018

ऑनलाइन लिखित परीक्षा की निर्धारित तिथि : 21 जनवरी 2019 

अधिक जानकारी यहां

फोन : 022-22820427

ई-मेल : crpd@sbi.co.in

वेबसाइट : www.sbi.co.in,

https://bank.sbi/careers/ 








                  साभार हिंदुस्तान.कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad