समूह सी और डी के 3495 पदों पर आवेदन करने का यह सुनहरा अवसर, सीघ्र आवेदन करें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

समूह सी और डी के 3495 पदों पर आवेदन करने का यह सुनहरा अवसर, सीघ्र आवेदन करें

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप-सी एवं डी के 3495 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।

 योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 6 दिसंबर से 26 दिसंबर 2018 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा IV से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट कर्मचारी केन्द्रीय भर्ती 2018-19 के तहत इलाहाबाद के उच्च न्यायालय के अधीन राज्य जिला न्यायालय में समूह सी और डी के 3495 पदों पर आवेदन करने का यह सुनहरा अवसर है।

18 से 40 वर्ष के आयु सीमा वाले उम्मीदवार इन पदों हेतु आवेदन के लिए योग्य हैं।

 वहीँ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दिया जायेगा।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा घोषित इन रिक्त पदों पर भर्ती हेतु सामान्य ऑफ़लाइन लिखित परीक्षा पोस्ट कोड संख्या के अनुसार आयोजित किये जायेंगे।

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 6 दिसंबर 2018
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018
पदों का विवरण:
स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 412
जूनियर असिस्टेंट/पेड अप्रेंटिस- 1484 पद
ड्राईवर- 40 पद
ट्यूब वेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन/प्रोसेस सर्वर/आर्डर्ली/प्यून/ऑफिस प्यून/फर्राश/चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिस्ती/लिफ्टमैन/स्वीपर-कम-फर्राश- 1559 पद

शैक्षणिक योग्यता:
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III- ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा या स्टेनोग्राफी में सर्टिफिकेट के साथ DOEACC सोसाइटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट।

जूनियर असिस्टेंट/पेड अप्रेंटिस- इंटरमीडिएट के साथ DOEACC सोसाइटी द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट एवं कंप्यूटर पर हिंदी/इंग्लिस में 25/30 शब्द प्रति मिनट की टाइपराइटिंग स्पीड होना चाहिए।

ड्राईवर- हाई स्कूल पास होने के साथ दो पहिये वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस 3 वर्ष से कम समय का नही होना चाहिए।

ट्यूबवेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन- जूनियर हाई स्कूल के साथ डिप्लोमा या किसी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।

प्रोसेस सर्वर- अनिवार्य रूप से हाई स्कूल पास हो।

आर्डर्ली/प्यून/ऑफिस प्यून/फर्राश/चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिस्ती/लिफ्टमैन- जूनियर हाई स्कूल पास।

स्वीपर-कम-फर्राश- कक्षा 6।

आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 26 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 उम्मीदवार आवेदन की प्रिंट कॉपी भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।



                      साभार हिंदुस्तान.कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad