100 लोअर डिविजन असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन 02 मार्च 2019 तारीख तक - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

100 लोअर डिविजन असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन 02 मार्च 2019 तारीख तक

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (त्रिपुरा पीएससी) ने लोअर डिविजन असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के 100 पदों पर भर्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 आयोग आवश्यकता के अनुसार पदों की संख्या को घटा या बढ़ा सकता है।

 आरक्षण का लाभ सिर्फ त्रिपुरा के मूल निवासियों को प्राप्त होगा।
लोअर डिविजन असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट, पद : 100 (अनारक्षित 52) 
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास हो। कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। कंप्यूटर की जानकारी अनिवार्य है। 
वेतनमान : 5,700 रुपये से 24,000 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 

अधिकतम आयु : 11 अप्रैल 2014 को 40 साल। आयु की गणना 02 मार्च 2019 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया 
-   लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 
- लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसमें दो पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा। 
- पहला पेपर इंग्लिश भाषा का होगा। इसमें भी दो भाग होंगे। पहले भाग में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। दूसरा भाग 40 अंकों को व्याख्यात्मक प्रकृति का होगा। इस पेपर को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। 
- दूसरा पेपर जनरल नॉलेज और करंट अफेयर का होगा। इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। इसे हल करने के लिए भी दो घंटे का समय मिलेगा।
- लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा,जो  50 अंकों का होगा। 

The Best Online Part time jobs for students and Moms

आवेदन शुल्क 
- 100 रुपये। शुल्क का भुगतान त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन के खाते में करना होगा।
भुगतान के लिए जरूरी विवरण
- खाते का नाम : सेक्रेटरी, त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमिशन 
- खाता नंबर : 31176521319
- बैंक का नाम : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (http://tpsc.nic.in) पर जाएं। होमपेज पर अपने बाईं ओर एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर Lower Division Assistant-cum-Typist, Grade-VI of Tripura Secretariat Service लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
-  ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।  आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर वापस जाएं।  फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके लिए न्यू यूजर, रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करें। फिर नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और ईमेल पता दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।  इससे यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होंगे। इनकी मदद से लॉगइन करें। फिर निर्देशानुसार आगे की आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। 

The Best Online Part time jobs for students and Moms

डाक के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया
- अभ्यर्थी डाक से भी आवेदन भेज सकते हैं।  आवेदन फॉर्म और एडमिट कार्ड का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करने के लिए होमपेज पर नीचे की ओर 'एप्लीकेशन फॉर्म फॉर रिक्रूटमेंट' लिंक पर क्लिक करें। अब ए4 साइज के पेपर पर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई तमाम जानकारियों को निर्देशानुसार दर्ज करें। 
- साथ ही निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं।
- इसके बाद पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म और एडमिट कार्ड को निर्धारित पते पर भेज दें।
- आवेदन फॉर्म के साथ एक सेल्फ एड्रेस लिफाफा (28 सेमी गुना 12  सेमी) भी साथ म्रें भेजें। लिफाफे पर पांच रुपये का डाक टिकट चिपकाएं।
- जिस लिफाफे में आवेदन फॉर्म भेजें उसके ऊपर 'आवेदित पद का नाम' साफ शब्दों में जरूर लिखें।

खास तिथि
ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन स्वीकार होंगे : 2 मार्च 2019 (शाम पांच बजे तक) 

यहां भेजें आवेदन फॉर्म ;-
सेक्रेटरी, त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमिशन, अगरतला, त्रिपुरा वेस्ट

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad