DSSSB में फायर आपरेटर के 706 पदों पर भर्तियाँ, 06 नवंबर 2019 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

DSSSB में फायर आपरेटर के 706 पदों पर भर्तियाँ, 06 नवंबर 2019 तक करें आवेदन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने फायर आपरेटर के पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं।

इसके तहत राजधानी दिल्ली के अग्निशमन विभाग में 706 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Top 10 Ways to Make Money From Home

आरक्षण का लाभ दिल्ली के ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को मिलेगा।

 इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2019 है।

फायर आपरेटर, कुल पद : 706
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)

- सामान्य, पद : 190
- ईडब्ल्यूएस, पद : 21
- ओबीसी, पद : 115
- एससी, पद : 309
- एसटी, पद : 71

Career in Marine engineering: How to Become a Marine engineer?

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली बोर्ड से दसवीं पास हो।
- भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।
सूचना - चयन होने के बाद उम्मीदवार को छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। इस दौरान ड्राइविंग टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा समय-समय पर आयोजित होगी। इसमें असफल होने वाले सेवा समाप्त की जा सकती है।

वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड-पे 2000 रुपये।
आयुसीमा : अधिकतम 27 वर्ष।

शारीरिक मापदंड
- कद : न्यूनतम 165 सेंटीमीटर
- वजन - न्यूनतम 50 किलोग्राम
- सीना - 81 सेंटीमीटर, फुलाने पर 86.5 सेंटीमीटर
- दृष्टि - 6/6

Top 5 Manufacturing business ideas with low investment

चयन प्रक्रिया 
- लिखित परीक्षा (वन टीयर) और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। पद की आवश्यकता के अनुसार स्किल टेस्ट लिया जाएगा।

- लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें पांच भाग होंगे। पहले भाग में जनरल अवेयरनेस, दूसरे भाग में जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी के प्रश्न होंगे।

- तीसरे भाग में अरिथमेटिक एंड न्यूमेरिकल एबिलिटि, चौथे भाग में हिंदी और पांचवें भाग में इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट एंड कॉ्प्रिरहेंशन के प्रश्न होंगे।

- प्रत्येक भाग में 40-40 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। इन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी। लिखित परीक्षा का आयोजन दिल्ली में होगा।

How to Start your Own Business? Step by Step Guide

शारीरिक दक्षता परीक्षा
- यह कुल 100 अंकों का होगा और इसके तहत तीन खेल इंवेंट में भाग लेना होगा।

- सबसे पहले न्यूनतम 2.80 मीटर की लंबी कूद लगानी होगी। हर लेवल के अलग अंक निर्धारित हैं।

- इसके बाद न्यूनतम .80 मीटर तक ऊंची कूद लगानी होगी। इसके हर लेवल के लिए भी अंक तय हैं।

- अंत में 800 मीटर की दौड़ 200 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

आवेदन शुल्क 
- 100 रुपये।  एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ई-पे से करना होगा।

Government Job of Horticulture Inspector ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Get Job?

आवेदन प्रक्रिया
- नियुक्ति के विज्ञापन को देखने के लिए डीएसएसएसबी की वेबसाइट (http://dsssb.delhi.gov.in) लॉगइन करें। होमपेज पर नीचे की ओर व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं।

- यहां VACANCY NOTICE: ADVERTISEMENT NO.04/19 लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।  ऐसा करने से पद से संबंधित नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ते हुए अपनी योग्यता की जांच कर लें।

- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए इस वेबसाइट (https://dsssbonline.nic.in) पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक 07 अक्टूबर 2019 से सक्रिय होगा। 

- फिर होमपेज पर दाईं तरफ मौजूद रजिस्ट्रेशन शीर्षक के तहत क्लिक फॉर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।  खुलने वाले अगले वेबपेज पर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही साथ निर्देशानुसार ऑनलाइन फॉर्म भरें।   

खास तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन के शुरू होने की तारीख : 07 अक्टूबर 2019
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 06 नवंबर 2019

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad