CTET टॉपर्स द्वारा साझा किए गए 7 आसान टिप्स, फॉलो करके आप भी परीक्षा में पाएं अच्छा स्कोर - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET टॉपर्स द्वारा साझा किए गए 7 आसान टिप्स, फॉलो करके आप भी परीक्षा में पाएं अच्छा स्कोर

 यदि आप जनवरी माह में होने वाले CTET परीक्षा की तैयारी कर


रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए है।

 यहां हम आपको CTET टॉपर्स द्वारा साझा किए गए 7 आसान टिप्स देंगे जिसको फॉलो करके आप परीक्षा में 150 में से 130 से अधिक अंक हासिल कर सकते हैं।

 ये टिप्स आपको CTET परीक्षा के प्राथमिक और माध्यमिक दोनों के लिए कारगर साबित होंगे।


1. विगत वर्षों के पेपर अच्छे से पढ़ें

कहते हैं किसी का भविष्य बेहतर करना है तो उसके अतीत को अच्छे से समझना होगा।

 वैसे ही CTET जैसी परीक्षा में बेहतर रिजल्ट करने के लिए उसके पुराने प्रश्नपत्रों को अच्छे से समझना जरूरी है।

 यदि आप तैयारी की शुरुआत में ही यह काम कर लेते हैं तो आपको प्रश्नों के सही लेवल और परीक्षा के सही पैटर्न का अनुमान हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी तैयारी अच्छे से शुरू कर सकते हैं। 

2. एक स्टडी शेड्यूल बनाएं

कई बार छात्र बिना किसी प्लांनिंग के पढ़ाई करना शुरू कर देते हैं। जिससे वो यह नहीं निश्चय कर पाते कि कब कौन सा विषय पढ़ना है।

 इससे उन्हें तैयारी के दौरान कई सारे कन्फ्यूज़न होने लगते हैं इसलिए आपको एक प्रॉपर स्टडी रूटीन बनाना चाहिए। जिसमें सिलेबस के आधार पर समय का निर्धारण करना चाहिए।


3. CDP विषय पर ज्यादा फोकस करें

CTET की परीक्षा के दोनों पेपर में CDP(Child Development and Pedagogy) यानी बाल विकास और शिक्षा शास्त्र विषय बहुत महत्वपूर्ण है। इस विषय से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह विषय स्कोर बूस्टर है।

 इसमें आपको बाल विकास के अवस्थाओं, शिक्षा, मनोस्थिति जैसे टॉपिक को अच्छे से पढ़ना चाहिए। ज्यादातर प्रश्न इन्हीं टॉपिक से पूछे जाते हैं।


4. हिंदी और इंग्लिश भाषा पर कमांड रखें

प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं पर आपको बेहतर पकड़ बनानी होगी। 

इस विषय से 30-30 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें 18-22 प्रश्न व्याकरण भाग से होते हैं।


5. गणित की प्रैक्टिस रोज करें

दोनों पेपर में गणित विषय से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। गणित के प्रश्न टाइम टेकिंग होते हैं।

 एक बार में सही उत्तर ना आने पर छात्र 2-3 मिनट का समय एक ही प्रश्न पर बर्बाद कर देते हैं। इसलिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करने की आदत बनानी है। रोज कम से कम 30-50 प्रश्न सॉल्व करें ताकि कहीं से भी गलती करने का मौका न रहे ।


6. खुद का मॉक टेस्ट लें

परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए खुद की क्षमता का आकलन करना जरूरी है। 

इसलिए आप पुराने प्रश्नपत्रों के आधार पर हर दो दिन में खुद का मॉक टेस्ट लें। इस दौरान आप निर्धारित समय में पेपर सॉल्व करने का प्रयास करें। यह फॉर्मूला आपको स्पीड बढ़ाने और अपनी गलतियां सुधारने में काफी मददगार साबित होगा।


7. दिमाग को आराम दें

अक्सर छात्र विषयों की विभिन्नताओं को ध्यान में रखकर बहुत सारा समय पढ़ाई के लिए लगा देते हैं।

 एक के बाद एक विषय को पढ़ने लगते है। इससे दिमाग थक जाता है और पढ़ी हुई चीजें भूलने लगता है। 

आपको समय-समय पर अपने दिमाग को आराम देना चाहिए। इसके लिए आप बीच-बीच में गेम खेलकर, किताबें पढ़कर या संगीत सुनकर दिमाग को आराम से सकते है।

टॉपर्स  द्वारा दिए इन टिप्स को ध्यान में रखकर ही परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। यह आपके स्कोर को बेहतर करने में काफी मदद करेगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad